पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा अब अपना प्रचार अभियान तेज करने जा रही है। इसकी कमान पीएम नरेंद्र मोदी संभाल रहे हैं। 11 फरवरी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंजाब में होंगे।
चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दूसरी वर्चुअल रैली भी रद्द हो गई है। पीएम ने बिना कोई कारण बताए अचानक अपनी वर्चुअल रैली को कैंसल कर दिया है। आज की इस रैली में प्रधानमंत्री जालंधर, कपूरथला और बठिंडा के वोटरों को संबोधित करना था। सारी तैयारी हो चुकी थी। इसके बाद अचानक ही रैली रद्द हो गई। बताया यह जा रहा है कि अब पीएम पंजाब का दौरा कर रैली करेंगे तब तक कोरोना के नियमों में कुछ ढील दी जा सकती है। भाजपा (BJP) के एक सीनियर नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री की अब फिजिकल रैली होगी।
वोटर्स में पीएम मोदी का क्रेज
पंजाब के मतदाता पीएम को सुनना चाहते हैं। उनके प्रति यहां के लोगों में क्रेज है। इसलिए पीएम स्वयं यहां रैली करेंगे। इन रैलियों का शेड्यूल जल्दी ही तैयार कर लिया जाएगा। मंगलवार को पीएम ने पहली वर्चुअल रैली में लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब के मतदाताओं को संबोधित किया। जिसमें पीएम ने कांग्रेस (Congress) को पंजाब में हुए सिख नरसंहार का दोषी ठहराया। बता दें कि भाजपा पहली बार अकेले दम पर पंजाब में चुनाव लड़ रही है। इसलिए पार्टी की कोशिश है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदाता को पार्टी के साथ जोड़ कर यहां आधार मजबूत बनाया जाए। इस वजह से भी भाजपा की पंजाब में खास तैयारी हो रही है।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव का ओपिनियन पोल: किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं, त्रिशंकु विधानसभा के आसार, पढ़ें पसंदीदा CM कौन?
सुरक्षा चूक के कारण रद्द हुई थी पीएम की रैली
इससे पहले पंजाब में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने के लिए पीएम मोदी पांच जनवरी को आए थे। उनकी फिरोजपुर में रैली होनी थी। हालांकि रास्ते में हाईवे ब्लॉक होने की वजह से उनका काफिला प्यारेआणा फ्लाईओवर पर ही फंस गया। जहां करीब 20 मिनट खड़़े रहने के बाद वह वापस लौट आए। इसके बाद उनकी सुरक्षा में चूक का मुद्दा खड़ा हो गया। इसकी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में बनाई कमेटी इस वक्त जांच कर रही है। इसके बाद उनकी वर्चुअल रैलियों का कार्यक्रम बना।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में जन की बात का ओपिनियन पोल: AAP को 60+ सीटें मिल सकती, 70% लोग बोले- कांग्रेस गुटबाजी से हार रही
आक्रमक प्रचार की रणनीति बना रही भाजपा
पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा अब अपना प्रचार अभियान तेज करने जा रही है। इसकी कमान पीएम नरेंद्र मोदी संभाल रहे हैं। 11 फरवरी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पंजाब में होंगे। वह लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा की सीटों पर फोकस करेंगे। इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), स्मृति ईरानी (Smriti Irani), हेमा मालिनी (Hema Malini), हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur ) भी पंजाब में रैलियां करेंगे।
इसे भी पढ़ें-Special Story:माझा-दोआबा में AAP की एंट्री से चौकोणीय मुकाबले में फंसी कांग्रेस,कैप्टन ईरा से निकलना भी चुनौती
इसे भी पढ़ें-नवजोत कौर का राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला, कहा- उन्हें गुमराह किया गया, वरना CM के लिए राइट चॉइस थे सिद्धू