सार
इससे पहले सिद्धू ने चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर कहा कि यह हाइकमान को तय करना था। जो हाइकमान ने तय किया है, वह स्वीकार है। हालांकि भले ही पॉलिसी की लड़ाई हो, जवाबदेही की लड़ाई हो, पंजाब के लोगों का जीवन बदलने की बात हो, उस राह पर सिद्धू चलता रहेगा।
चंडीगढ़। पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर चरणजीत सिंह चन्नी पर भरोसा जताया है और सीएम फेस के तौर पर घोषित किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस फैसले को सिद्धू ने भी भले ही मंच पर भरे मन से स्वीकार कर लिया हो, लेकिन इसकी टीस अब भी देखने को मिल रही है। सिद्धू के सीएम फेस की रेस पिछड़ने से उनकी पत्नी और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू नाराज हैं। उन्होंने कहा कि इतने उच्च पद पर किसी को चुनने के लिए शिक्षा को गिना जाना चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धू सीएम पद के लिए राइट चॉइस थे।
नवजोत से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को सीएम के लिए निर्णय लेने में गुमराह किया गया था तो उन्होंने कहा-हां... किसी को इतने हाई पोस्ट पर चुनने के लिए शिक्षा, काम और ईमानदारी को तवज्जो दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा- ‘नवजोत सिंह सिद्धू सीएम पद के लिए सही ऑप्शन होते।’ बता दें कि अपने पति को सीएम उम्मीदवार ना बनाए जाने से नाराज नवजोत कौर ने सोमवार को कोई चुनावी प्रचार नहीं किया।
यह भी पढ़ें- CM Face की रेस में खुद के जाल में फंस गए बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू, 8 बड़ी वजह से लगा 440 बोल्ट का झटका
नवजोत ने सोमवार को नहीं किया चुनाव प्रचार
नवजोत कौर के कार्यालय ने उन्हें सोमवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए चार चुनावी अभियानों का कार्यक्रम भेजा था। हालांकि, उन्होंने इन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। इसके बारे में पूछे जाने पर नवजोत के टूर कोऑर्डिनेटर गिरीश ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से चुनावी अभियानों में हिस्सा नहीं ले पाईं। बताया जा रहा है कि चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने से नवजोत के अलावा पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी नाराज हैं।
"
हाइकमान और पंजाब के साथ हूं: सिद्धू
इससे पहले सिद्धू ने चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर कहा कि यह हाइकमान को तय करना था। जो हाइकमान ने तय किया है, वह स्वीकार है। हालांकि भले ही पॉलिसी की लड़ाई हो, जवाबदेही की लड़ाई हो, पंजाब के लोगों का जीवन बदलने की बात हो, उस राह पर सिद्धू चलता रहेगा। मैं कांग्रेस हाइकमान के साथ था, हूं और रहूंगा। इस सवाल पर कि वह चन्नी के साथ हैं या हाईकमान के साथ? सिद्धू ने कहा- मैं पहले दिन से ही हाइकमान के साथ हूं। उनके हर फैसले को मानता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जितना हाइकमान के साथ हूं, उससे दोगुना पंजाब के लोगों के साथ हूं।
यह भी पढ़ें- अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानी Part-2: नशे ने कर दिया घर का सर्वनाश, पढ़ें एक बुजुर्ग का दर्द
सिद्धू अब पंजाब मॉडल को फेसबुक पर डालेंगे
सिद्धू ने अपने ‘पंजाब मॉडल’ का जिक्र किया और कहा कि ये मॉडल सबका साझा है। यह सिर्फ सिद्धू का नहीं है। पंजाब मॉडल में से जिसे कोई भी चीज अच्छी लगे, ले सकता है। वह जल्दी ही पंजाब मॉडल को फेसबुक पर डालेंगे। कांग्रेस हाइकमान को भी वह पंजाब मॉडल सौंप चुके हैं। अब इसे लागू करने की ताकत चन्नी के पास है।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: CM फेस की रेस में चन्नी ने यूं किया चमत्कार, ‘महाराजा’ छवि तोड़ आम चेहरा बनकर छा गए, Inside Story