Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 1:02 AM IST / Updated: Feb 20 2022, 10:07 PM IST

Punjab chunav 2022: पंजाब में 65.76 % वोटिंग, 1304 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

सार

चंडीगढ़। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 64.44% मतदान हुआ। प्रकाश सिंह बादल, अमरिंदर सिंह, भगवंत मान समेत 1304 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।  चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। देश के सबसे उम्रदराज 94 साल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह बादल मैदान में उतरे। चुनाव के लिए 24740 मतदान केंद्र बनाए गए थे। बता दें कि 2017 के चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें, आप ने 22 सीटें और भाजपा-अकाली दल ने मिलकर 18 सीटें और लोक इंसाफ पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं। चुनावी मैदान में 218 ऐसे प्रत्याशी उतरें, जिन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। अकाली दल की ओर से 65 प्रत्याशी, आम आदमी पार्टी के 58 प्रत्याशी, भाजपा के 71 में से 27 पर और कांग्रेस के 117 में से 16 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

10:03 PM (IST) Feb 20

117 विधानसभा सीटों पर 65.76 फीसद से अधिक वोटिंग

रात 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 65.76 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। आंकड़े निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर आधारित हैं। आंकड़ों के मुताबिक मानसा में सबसे अधिक 68 फीसदी वोटिंग हुई। किस विधानसभा क्षेत्र में कितना मतदान हुआ, कितने मतदाताओं को मिला वोट डालने का मौका, जानने के लिए क्लिक करें

07:02 PM (IST) Feb 20

खत्म हुई वोटिंग

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। पंजाब के अबोहर में बूथ संख्या 79-83 की तस्वीरें हैं, जहां चुनावकर्मी EVM मशीनों को बंद कर रहे हैं।

 

06:57 PM (IST) Feb 20

मानसा में सबसे ज्यादा 73 फीसदी वोटिंग

117 विधानसभा सीटों वाले पजाब राज्य में शाम पांच बजे तक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ। अमृतसर ईस्ट सीट पर 53 फीसदी मतदान पड़ा है.  बता दें कि यहां से बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू एक दूसरे के आमने-सामने हैं,  वहीं मानसा में 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
 

06:27 PM (IST) Feb 20

मतदान की अवधि खत्म

पंजाब चुनाव के लिए मतदान की अवधि खत्म हो गई है. शाम छह बजे पोलिंग बूथों के गेट बंद कर दिए. अब सिर्फ लाइन में लगे मतदाता ही वोट करेंगे. 
 

05:34 PM (IST) Feb 20

शाम 5 बजे तक 63 फीसदी से अधिक वोटिंग

पंजाब में रिकॉर्ड तोड़ मतदान पड़ रहे हैं. अभी भी कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी हुई है. शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत से अधिक मतदान पड़ चुके हैं.लोगों ने घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के लिए वोट किया है. मतदान केंद्रों पर कतारें देखी गईं और मतदाताओं ने अपनी बारी आने तक इंतजार किया.

05:12 PM (IST) Feb 20

मतदान केंद्रो पर लगी लंबी कतार

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. शाम चार बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कई जगह मतदान के लिए लंबी लाइन भी लगी है। 
 

05:09 PM (IST) Feb 20

शाम 4 बजे तक 52% से अधिक मतदान

 पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. लोकतंत्र के इस पावन पर्व में युवा, बुजुर्ग दिव्यांग जमकर हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि शाम 4 बजे तक 52% से अधिक मतदान हो गया है. 

05:08 PM (IST) Feb 20

बिक्रम मजीठिया बोले- चुनाव बाद हाथ मिला सकते हैं अकाली दल-भाजपा

 पंजाब चुनाव में मतदान के बीच अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो अकाली दल भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगा। मजीठिया के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अकाली दल एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करने जा रहा है? मजीठिया का ये बयान तब आया, जब पंजाब में मतदान चल रहा है।  पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें.

04:29 PM (IST) Feb 20

मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय बुजुर्ग का दिल का दौरा पड़ने से निधन

खन्ना में मतदान करने आए एक 80 वर्षीय बुजुर्ग दीवान चंद की उनके बूथ पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। बूथ संख्या 121 में स्थानीय ए.एस. हाई स्कूल के सेवानिवृत्त मास्टर दीवान चंद वोट डालने के लिए केंद्र में प्रवेश कर रहे थे कि अचानक जमीन पर गिर गए। उसे बूथ के सामने एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

03:41 PM (IST) Feb 20

3 बजे तक 49 प्रतिशत से अधिक मतदान पड़ा

पंजाब में 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव चल रहा है. पंजाब में रिकॉर्ड मतदान पड़ रहा है. 3 बजे तक 49 प्रतिशत से अधिक मतदान पड़ा है. बता दें कि  मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था.

03:26 PM (IST) Feb 20

बीजेपी-अकाली दल की साझेदारी आ गई सामने- चन्नी

सीएम चन्नी ने कहा कि बीजेपी और अकाली दल की साझेदारी सबके सामने आ गई है, दोनों ही पार्टियों डेरा सच्चा सौदा से समर्थन ले रहे हैं, लेकिन पंजाब के लोग एकजुट हैं, वे अपने वोटों से इन लोगों को सबक सिखाएंगे.
 

03:21 PM (IST) Feb 20

20-30 सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस : अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, यह एक अच्छा संकेत है। पटियाला और आसपास की सीटों पर हमें बहुत अच्छी जीत मिलेगी। बीजेपी-पीएलसी और ढिंढसा की पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो हमें और क्या चाहिए. कांग्रेस इस बात से चिंतित हैं कि मैं पंजाब में क्या हासिल कर पा रहा हूं, जो उनके खिलाफ जा रहा है। मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि कांग्रेस को 20-30 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी.
 

02:39 PM (IST) Feb 20

90 वर्षीय बजुर्ग महिला भागवंती ने डाला वोट

पंजाब चुनाव को लेकर बुर्जुर्गों कें खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच लुधियाना हल्का उतरी वार्ड नं 86 से 90 वर्षीय बजुर्ग महिला भागवंती ने वोट किया है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: क्या डेरा सच्चा सौदा का ये नया कोर्ड वर्ड है- फूल के साथ तखड़ी, जानिए क्या हैं इसके मायने?

02:12 PM (IST) Feb 20

चरणजीत सिंह चन्नी ने डाला वोट

 विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वोट डाला। इस दौरान चन्नी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 

 

 

02:08 PM (IST) Feb 20

डेरा ब्यास का फरमान- अनुयासी अपने विवेक से डालें वोट

डेरा ब्यास ने मतदान को लेकर अपने अनुयायियों के लिए एक खास संदेश दिया है। डेरा ब्यास ने संगत को सूचित किया है कि वे अपने वोट का बुद्धिमानी और स्वेच्छा से उपयोग करें। डेरा की ओर से जारी पत्र को डेरा ब्यास के सत्संग घरों के बाहर चस्पा किया गया है, ताकि कोई भी संगत में आए तो वह पढ़ सके। पत्र में कहा गया है कि डेरा बाबा जमाल सिंह ब्यास एक विशुद्ध धार्मिक संगठन है, जिसका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

01:44 PM (IST) Feb 20

1 बजे तक 34 फीसदी से अधिक मतदान

पंजाब में 117 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 34.10 प्रतिशत मतदान पड़ा है. 

फाजिल्का में सबसे ज्यादा, मोहाली में सबसे कम मतदान
अमृतसर - 30.23%
बरनाला - 37.26%
बठिंडा- 38.75%
फरीदकोट - 35.83%
फतेहगढ़ साहिब- 37.13%
फाजिल्का - 40.59%
फिरोजपुर- 37.97%
गुरदासपुर - 35.76%
होशियारपुर- 34.98%
जालंधर- 29.70%
कपूरथला - 34.32%
लुधियाना- 29.58%
मानसा- 38.95%
मोगा - 16.29%
मालेरकोटला- 39.78%
पठानकोट- 28.54%
पटियाला- 38.61%
रोपड़ - 37.41%
मोहाली- 27.22%
संगरूर - 37.91%
नवांशहर- 34.86%
मुक्तसर - 39.61%
तरनतारन- 31.36%

01:31 PM (IST) Feb 20

बादल परिवार ने डाला अपना वोट

 पंजाब में 117 सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे करीब 18 फीसदी वोट पड़ा. बादल परिवार ने लंबी विधानसभा के क्षेत्र के बादल गांव में मतदान किया। प्रकाश सिंह बादल का ये पैतृक गांव है।

01:23 PM (IST) Feb 20

सोनू सूद ने लगाया विरोधी दलों पर वोट खरीदने का आरोप

अभिनेता सोनू सूद ने ट्विट करके विपक्षी दलों पर बड़ा आरोप लगया है. उनका कहना है कि मोगा निर्वाचन क्षेत्र में उन्य उम्मीदवार वोट खऱीद रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने इलेक्शन कमीशन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

 

01:18 PM (IST) Feb 20

वोट डालने में पीछे नहीं हैं बुजुर्ग मतदाता, दिखा गजब का उत्साह

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। सुबह से ही वोट डालने वालों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्या बुजुर्ग क्या युवा हर कोई अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं है। कोई व्हीलचेयर तो कोई बेंत के सहारे पोलिंग बूथ पहुंचा। बुजुर्गों ने वोट डाले। साथ ही साथ ये संदेश भी दिया कि लोकतंत्र के इस पर्व में जरूरी है मत का प्रयोग। 

01:12 PM (IST) Feb 20

मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है.  शुरूआत घंटों में मतदान प्रतिशत में भारी कमी देखने को मिली है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही लोग अपने घरों मतदान करने निकले, जिसकी वजह कई जगहों पर मतदान केंद्र पर लंबी कतार लग गई है.

01:02 PM (IST) Feb 20

आप प्रत्याशी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हमला

बरनाला जिले की भदौड़ सीट पर रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उगोके की गाड़ी पर हमला कर दिया। उस समय लाभ सिंह उगोके खुद गाड़ी में मौजूद थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गाड़ी के शीशे तोड़ने चाहे। जब लाभ सिंह उगोके के ड्राइवर ने उन्हें बचाने के लिए गाड़ी भगानी चाही तो एक कांग्रेसी वर्कर गाड़ी के बोनट पर चढ़कर बैठ गया और गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारकर कांग्रेसी वर्कर को नीचे गिरा दिया और आप प्रत्याशी लाभ सिंह उगोाके को लेकर वहां से निकल गया। सड़क पर गिरने की वजह से कांग्रेसी वर्कर के सिर में चोटें आईं। घायल कांग्रेसी वर्कर का नाम विशाल बताया गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

12:59 PM (IST) Feb 20

भगवंत मान बोले- हम बहुमत से बनाएंगे सरकार

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे। पूरे पंजाब में लोगों का मिज़ाज एक जैसा ही है। अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी.  

12:59 PM (IST) Feb 20

भगवंत मान बोले- हम बहुमत से बनाएंगे सरकार

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे। पूरे पंजाब में लोगों का मिज़ाज एक जैसा ही है। अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी.  

12:54 PM (IST) Feb 20

डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के गांव भोजराज में पुजारी की हत्या, लोगों ने वोट न देने का किया ऐलान

पंजाब में 117 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के भोजराज गांव के रविदास मंदिर के पुजारी थोड़ा राम की अज्ञात हमलावरों ने आज सुबह करीब छह बजे हत्या हो गई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जिला गुरदासपुर एसएसपी नानक सिंह और डीसी मोहम्मद इश्फाक मौके पर पहुंचे।  भोजराज गांव के मतदाताओं ने रविदास भवन के पुजारी की हत्या के विरोध में मतदान न करने का ऐलान किया है और मांग की है कि जब तक पुजारी की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वोट नहीं देंगे। 

12:35 PM (IST) Feb 20

अमरिंदर सिंह ने किया मतदान

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वोट डाला है. इस दौरान अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं पटियाला से जीत को लेकर आश्वस्त हूं। मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे.वे (कांग्रेस) एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि.वो(नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं। कोई सिद्धु प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है।

 

12:27 PM (IST) Feb 20

शादी से पहले एक और दुल्हे ने किया मतदान

पंजाब में 117 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक करीब 18 फीसदी मतदान हुए हैं. लोकतंत्र के इस पावन पर्व में लोग जमकर हिस्सा ले रहें. लोग शादी से पहले वोट करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच  बूथ नंबर 67 पर सनेता गांव में शादी से पहले एक दुल्हा वोट डालने पहुंचा, उसकी एक तस्वीरे सामने आई है, जिसमें वह अपना टेंपरेचर चेक करवाते हुए दिखाई दे रहा है.


 

12:23 PM (IST) Feb 20

शादी ने पहले दुल्हे ने डाला वोट, कहा- आज के दिन मतदान सबसे जरूरी काम

डेरा बस्सी के बुथ नंबर 112 पर भी दुल्हा वोट डालने पहुंचा, उसने लोगों से अपील की कि कितना भी जरूरी हो, वोट जरूर डालना यह सबसे बड़ा काम है। आज के दिन इससे बढ़ कर कुछ भी नहीं है. 

 


 

11:51 AM (IST) Feb 20

11 बजे तक 17.77% मतदान

पंजाब में 117 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 17.77% मतदान पड़ा है. 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव में वोटिंग: चन्नी बोले- मैंने सबका भला मांगा, मान बोले- लालच में वोट ना दें, जानें किसने क्या कहा?
 

11:49 AM (IST) Feb 20

शादी से पहले दुल्हन ने किया मतदान

 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस पावन पर्व में दिव्यांग, बुजुर्ग और युवक जमकर हिस्सा ले रहे हैं और मतदान कर रहे हैं, इसी बीच एक दुल्हन ने शादी से पहले अपना वोट दिया है. दुल्हन ने पिंक बूथ गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सुहाना में अपना वोट डाला, जिसके एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह वोटिंग के बाद उंगुली में लगे स्याही के निशान को दिखा रही है.  

 

 

 

11:39 AM (IST) Feb 20

हमें 80 से ज्यादा सीटें मिलेंगी : सुखबीर सिंह बादल

 शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि शिरोमणि अकाली दल-बसपा क्लीन स्वीप करने जा रही है। हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी। वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आज के लोग स्थिर, मजबूत सरकार चाहते हैं। एक सीमावर्ती राज्य के रूप में इसके सामने कई चुनौतियां हैं। मुझे यकीन है कि एक आजमाई हुई और परखी हुई स्थानीय, क्षेत्रीय पार्टी के पक्ष में क्लीन स्वीप होने जा रहा है जो स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को समझती है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता को कांग्रेस और आप एक स्थिर और मजबूत नहीं दे सकती। चन्नी अपनी कुर्सी के लिए पिछले 9 महिने से लड़ रहे हैं। जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो वह अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकते.  

11:31 AM (IST) Feb 20

कांग्रेस आलाकमान ने मेरी उपेक्षा की- सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह ने कहा कि मैं निर्वाचन क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा था। मेरे पास जीतने की क्षमता थी , यह मैं नहीं, बल्कि उनका सर्वे यह कहता है। फिर भी हाईकमान ने मेरी उपेक्षा की। मुझे चुनाव लड़ना था, क्योंकि यहां की जनता ने मुझसे चुनाव लड़ने को कहा था और मुझे उम्मीद है कि मैं चुनाव जीत जाऊंगा. वहीं चन्नी को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में मनोहर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने चन्नी को सीएम का चेहरा घोषित करके एक अच्छा काम किया है. लोगों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है, मेरे भाई के काम से पार्टी को फायदा होगा और वे सरकार बनाएंगे. बता दें कि मनोहर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 
 

11:17 AM (IST) Feb 20

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मतदान किया

पंजाब के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है. 
 

11:14 AM (IST) Feb 20

कांग्रेस की बागी MP परनीत कौर बोलीं- कैप्टन को जिताओ

पंजाब चुनाव में वोटिंग के दिन कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने खुलकर पार्टी से बगावत की है और लोगों से कैप्टन अमरिंदर सिंह का समर्थन करने की अपील की है। परनीत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा क्षेत्र से जीतेंगे। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाया जाना चाहिए। राज्य में शांति और आर्थिक स्थिरता कौन ला सकता है, इसके आधार पर वोट डाले जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें-Punjab Chunav Voting: कांग्रेस की बागी MP परनीत कौर बोलीं- कैप्टन को जिताओ, फिरोजपुर में कांग्रेस-BJP में झड़प

11:13 AM (IST) Feb 20

कपूरथला में एक दूल्हे ने डाला वोट

पंजाब में 117 सीटों पर मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर दिव्यांगो, बुजुर्गों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला रहा है. इसी बीच कपूरथला में एक दूल्हा ने मतदान किया है. उसकी एक तस्वीर सामने आई है, वह मतदान करने के लिए अपने बारी का इंतजार कर रहा है. 

 

11:01 AM (IST) Feb 20

अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी जब्त

पंजाब 117 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि पुलिस ने अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. दरअसल अकाली दल ने चुनाव आयोग से की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और सोनू सूद की गाड़ी को जब्त कर लिया है.  
 

10:53 AM (IST) Feb 20

फिरोजपुर में अकाली दल के प्रत्याशी के परिजनों पर हमला

फिरोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि फिरोजपुर से अकाली दल के प्रत्याशी रोहित कुमार मोंटू वोहरा के परिजनों पर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया है. 

10:50 AM (IST) Feb 20

सिद्धू और उनकी पत्नी ने डाला वोट

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह की माफिया व्यवस्था है। दूसरी तरफ वे लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से खो दी और दूसरी को ड्रग्स से बर्बाद हो रही है, इसलिए, आज हमें सावधानी से मतदान करना है। बदलाव लाने के लिए लोग बड़ी संख्या में मतदान करें. 

 

 

10:48 AM (IST) Feb 20

पंजाब में अब तक 6.5 फीसदी हुई वोटिंग

पंजाब में 117 सीटों पर मतदान चल रह है. राज्य में अब तक 6.5 फीसदी मतदान पड़ चुका है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और दो घंटे में औसतन 6.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।  

10:43 AM (IST) Feb 20

फिरोजपुर में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प

पंजाब में 117 सीटों के लिए मतदान जारी है. इसी बीच सीमावर्ती कस्बे फिरोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच भीषण झड़प हो गई है। झड़प में कई लगों को घायल होने की खबर है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर पिंकी पर भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी के समर्थकों को पीटने का आरोप लगा है। इसके अतिरिक्त राणा सोढ़ी के पीए पर भी कुछ लोगों ने हमला किया है। 

10:39 AM (IST) Feb 20

पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं : केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएंगे.