Sidhu Family Controversy: सिद्धू की बड़ी बहन के आरोपों पर पत्नी नवजोत कौर ने दिया स्पष्टीकरण, जानें क्या कहा?

Published : Jan 28, 2022, 03:11 PM IST
Sidhu Family Controversy: सिद्धू की बड़ी बहन के आरोपों पर पत्नी नवजोत कौर ने दिया स्पष्टीकरण, जानें क्या कहा?

सार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की NRI बड़ी बहन सुमन तूर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सिद्धू पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू पर हमला किया है। 

चंडीगढ़। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की NRI बड़ी बहन सुमन तूर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सिद्धू पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू पर हमला किया है। हालांकि, सिद्धू की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। अब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सिद्धू के पिता ने दो शादियां की थीं। पहली शादी से उनकी दो बेटियां थीं। उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वे सुमन तूर को जानती तक नहीं हैं।

दरअसल, अमेरिका में रहनी वाली नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी बहन डॉ. सुमन तूर ने आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद भाई सिद्धू ने मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से बेदखल कर दिया था। सुमन तूर ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी मां और पिता के अलग होने को लेकर झूठ बोल रहे हैं। नवजोत सिद्धू की सास जसवीर कौर ने हमारा घर तबाह कर दिया।

"

चुनाव से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस से माहौल गरमाया
सुमन तूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय हुई, जब पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वे सीएम फेस की दौड़ में हैं। इस सबके बीच, NRI बहन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है। इससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर ईडी की रेड हुई थी। वहां से 10 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। 

बहन सुमन तूर का आरोप- सिद्धू ने पैसे के पीछे पूरा परिवार खत्म कर दिया, मां को घर से तक निकाला

‘सिद्धू मां-बाप-बहन के नहीं हुए तो जनता के क्या होंगे’, NRI बड़ी बहन सुमन तूर ने ऐसे 10 सवालों के मांगे जवाब?

Punjab Election 2022: चन्नी-सिद्धू के सामने राहुल गांधी ने कहा- कार्यकर्ता तय करेंगे कौन होगा CM उम्मीदवार

बिक्रम मजीठिया आज पहले मजीठा, फिर अमृतसर ईस्ट सीट पर नामांकन करेंगे, BJP ने मुकाबले को और रोचक बनाया

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन