उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि 20 जनवरी तक एक मंत्री और 3-4 विधायक रोज बीजेपी छोड़ेंगे। पांच साल में दलितों और पिछड़े वर्गों को दबाया गया। उनकी आबाज को दबा दिया गया। इसलिए हमने योगी आदित्यनाथ की सरकार से इस्तीफा दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को कहा कि 20 जनवरी तक एक मंत्री और 3-4 विधायक रोज बीजेपी छोड़ेंगे। पांच साल में दलितों और पिछड़े वर्गों को दबाया गया। उनकी आबाज को दबा दिया गया। इसलिए हमने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार से इस्तीफा दिया है। सैनी ने कहा कि हमने स्वामी प्रसाद मौर्य को फॉलो करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। वह जैसा कहेंगे वैसा करेंगे।
BJP के उड़ जाएंगे परखच्चे
दूसरी ओर हाल ही में बीजेपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को लखनऊ में जो सुनामी चलेगी, उसमें भारतीय जनता पार्टी के परखच्चे उड़ जाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर भाजपा और आरएसएस के खिलाफ भी बयान दिया है। अपने ट्वीट में स्वामी ने संघ को नाग, बीजेपी को सांप और खुद को नेवला कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा।
3 मंत्रियों और 11 विधायकों के पाला बदलने से सरकार परेशान
दरअसल, चुनाव के समय मंत्रियों और विधायकों के पाला बदलने से उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार परेशान है। सरकार के तीन मंत्रियों (स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी) ने पार्टी और सरकार से इस्तीफा दे दिया है। बिधूना से भाजपा विधायक विनय शाक्य और लखीमपुर खीरी विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के इस्तीफे के बाद पार्टी छोड़ने वाले विधायकों की संख्या 11 हो गई है। भाजपा के सहयोगी अपना दल-एस के विधायक चौधरी अमर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरण में मतदान होंगे। राज्य में 10, 14, 20, 23 और 27 फरवरी तथा 3 व 7 मार्च को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
ये भी पढ़ें
अपना दल के विधायक Amar Singh ने दिया इस्तीफा, Akhilesh Yadav से मिलने के बाद कहा- अभी और होगी टूट
Akhilesh Yadav से मिले Swami Prasad Maurya, आज से शुरू करेंगे साइकिल की सवारी