RSS प्रमुख Mohan Bhagwat से मुलायम सिंह की हुई मुलाकात, कांग्रेस ने लगाया यह आरोप

नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आवास पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बीच मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले राजनीतिक बयानबाजी जारी है। भाजपा और सपा के नेता आमने-सामने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उपयोगी बताया तो पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें राज्य के लिए अनुपयोगी बता दिया। 

इसी बीच नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के आवास पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बीच मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। वे एक ही सोफे पर बैठे और साथ में जलपान ग्रहण किया। चर्चा है कि दोनों की मुलाकात उपराष्ट्रपति के पारिवारिक शादी समारोह में हुई।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कसा तंज
इस मुलाकात पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद' है। यूपी कांग्रेस ने दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है। इसके साथ ही लिखा है, "नई सपा" में 'स' का मतलब 'संघवाद' है? इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस मुलाकात ने उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है। 

बता दें कि राजनीतिक उभार के दौर में मुलायम सिंह यादव की छवि आरएसएस के कट्टर विरोधी की रही है। बाद में भाजपा के प्रति उनका रुख नरम पड़ा। अब मुलायम सिंह अस्वस्थ रहते हैं। पार्टी की कमान बेटे अखिलेश यादव के हाथ में है। मुलायम सिंह ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कहते नजर आए थे। वह तस्वीर भी काफी चर्चित हुई थी। तब कहा गया था कि मुलायम सिंह प्रधानमंत्री से अपने बेटे की सिफारिश कर रहे थे।

 

ये भी पढ़ें

शिवपाल-अखिलेश एक साथ होंगे साइकिल पर सवार, फोन टैपिंग पर चाचा ने कही ये बात

BJP के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने थामा सपा का दामन, भाजपा पर लगातार कर रहे थे हमला

CM योगी बोले- माफियाओं, अपराधियों की छाती पर चलेगा बुलडोजर

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार