शिवपाल-अखिलेश एक साथ होंगे साइकिल पर सवार, फोन टैपिंग पर चाचा ने कही ये बात

शिवपाल ने कहा कि कभी इतना काम करते हुए किसी प्रधानमंत्री को नहीं देखा है समझल लो अब हार पक्की है। अखिलेश से गठबंधन प्रदेश की जनता चाहती थी 2022 विधानसभा में मिलकर लड़ना तय हो गया है अब साथ चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के फोन टैपिंग पर कहा यह गलत कर रहे है ऐसा नही करना चाहिए सपा नेताओं पर आईटी छापेमारी पर शिवपाल ने कहा हम समाजवादी लोग है इन सब चीजों से डरने वाले नहीं है।

/ Updated: Dec 20 2021, 08:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

इटावा:  कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक में पहुँचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह (Shivpal Yadav) ने कहा अब यह तय हो गया है सपा प्रसपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे, हमारे बहुत से दलों से बात हुई लेकिन फिर सोचा गठबंधन ही करना है तो घर मे ही करेगे, शिवपाल ने फ़ोनटेपिंग और छापेमारी को बीजेपी का चरित्र बताया वही मौके पर पहुँचे मुलायम सिंह एवं शिवपाल के इकलौते जीजा ने अखिलेश और शिवपाल को एक होने पर धन्यवाद दिया लोगों से कहा कि अब भ्रम खत्म हो गया अब दोनों लोग एक हैं। दोनों दलों के कार्यकर्ता जो प्रत्याशी हो उसे जिताने का काम करे।

ज़िला सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक में पहुँचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने कहा 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले हम दोनों (शिवपाल-अखिलेश) के बीच फूट डालने की बहुत कोशिश हुई हमारी बहुत से लोगो (दलों) से बातचीत हुई बहुत बात हुई गठबंधन की भी बात हुई फिर हमने सोचा तुमसे अलाइंस करेगे तो अपने घर मे ही कर लेंगे।

काशी में नरेंद्र मोदी के दौरों पर तंज कसते हुए शिवपाल ने कहा कि कभी इतना काम करते हुए किसी प्रधानमंत्री को नहीं देखा है समझल लो अब हार पक्की है। अखिलेश से गठबंधन प्रदेश की जनता चाहती थी 2022 विधानसभा में मिलकर लड़ना तय हो गया है अब साथ चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के फोन टैपिंग पर कहा यह गलत कर रहे है ऐसा नही करना चाहिए सपा नेताओं पर आईटी छापेमारी पर शिवपाल ने कहा हम समाजवादी लोग है इन सब चीजों से डरने वाले नही है। जो जिम्मेदारी चुनाव मिलेगी वो निभायँगे समाजवादी पार्टी- प्रगतिशील पार्टी मिलकर सरकार बनाएगी और साथ ही ऐसे प्रत्यशियों को टिकट देंगे जो जीतने वाले हों यह हमारी रणनीति होगी। 2019 लोकसभा चुनाव से लेकर 2022 विधानसभा चुनाव तक बहुत फूट डालने की कोशिश की गई गठबंधन करने को कहा लेकिन हमने सोचा जब गठबंधन करना ही है तो घर में ही क्यों न करलें।

लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल करने पर UP की लड़कियों की राय, देखिए ये रिपोर्ट