
लखनऊ: गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'लाल टोपी' का जिक्र करते हुए सपा सरकार पर सीधा हमला बोला था। PM मोदी की तरफ से सपा की तरफ से बयानबाजी शुरु हो गयी है। पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर के पीएम मोदी पर हमला बोला। इसके बाद समाजवादी के ट्वीटर हैंडल से पीएम मोदी (PM Modi) के जवाब में 'टोपी' के ऊपर गाना जारी किया है।
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किए गए जवाबी वीडियो में जवान के जुनून को, गरीब के सुकून को, लड़ाके खुद आवाम को, जो चूसते हैं खून को, उन आंखों में खटकती हैं समाजवादी टोपियां, ये इन्क़िलाबी टोपियां, ये लाल रंग की टोपियां, समाजवादी टोपियां का जिक्र किया गया है।
अखिलेश यादव ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार
गोरखपुर में हुए पीएम मोदी के संबोधन के कुछ समय बाद ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 'भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’है महंगाई का, बेरोज़गारी-बेकारी का, किसान-मज़दूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी'
PM मोदी ने कही थी ये बात
गोरखपुर में पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें आतंकियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है। पीएम मोदी ने कहा, ये लोग यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। पीएम मोदी ने कहा, लाल टोपी वालों को यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए। लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है।
अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- भाजपा के लिए महंगाई और बेरोजगारी है 'रेड अलर्ट'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।