यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनेताओं में बच्चों के लिए टिकट की दावेदारी को लेकर हलचल बढ़ गई है। सत्ताधारी दल में कई राजनेता ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपना पॉलिटिकल करियर दांव पर लगा रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से सांसद रीता बहुगुणा जोशी और विधायक जयदेवी कौशल का नाम है। सांसद ने खुद ही सामने आकर बेटे के टिकट के लिए इस्तीफे की बात कह दी है। वहीं विधायक जयदेवी कौशल की सीट से ही उनके पुत्र विकास किशोर दावेदारी कर रहे हैं।
गौरव शुक्ला
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं। इस बीच कई राजनेता अपने बेटे-बेटियों को टिकट दिलाने के लिए प्रयास में लगे हुए हैं। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक,पूर्व विधायक और राज्यपाल तक का नाम शामिल है। ऐसा तकरीबन सभी राजनीतिक दलों से सामने आ रहा है। लेकिन बात यदि सत्ताधारी दल की ही हो तो इसमें भी कई ऐसे नेता है जो खुद का राजनीतिक करियर दांव पर लगाकर बेटे के लिए टिकट की आस लगाए हैं। आज हम आपको ऐसी ही माताओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
रीता बहुगुणा जोशी
प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट सीट से बेटे मयंक जोशी के लिए टिकट मांग रही हैं। वह बेटे मयंक जोशी को लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ाना चाहती हैं। रीता बहुगुणा जोशी खुद दो बार इस सीट से विधायक रह चुकी हैं। इसके बाद अब वह इस सीट से बेटे को विधायक बनाना चाहती हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने यहां तक साफ कर दिया है कि यदि बेटे के टिकट के लिए उन्हें खुद सांसद पद से इस्तीफा भी देना पड़े तो वह इसके लिए तैयार हैं। इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को पत्र भी लिखा है। आपको बता दें कि लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी के टिकट के लिए कई दावेदार है। इसमें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू रेशू भाटिया प्रमुख है। ज्ञात हो कि इसी सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अपर्णा यादव के भी बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आई थी। हालांकि अभी वह बीजेपी में शामिल नहीं हुईं।
जयदेवी कौशल
राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद सीट से विधायक जयदेवी कौशल के बेटे विकास किशोर उनकी ही सीट से दावेदारी कर रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर और विधायक जयदेवी कौशल के दूसरे बेटे प्रभात किशोर भी सीतापुर जनपद की सिधौली सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि यहां सवाल यह खड़ा होता है कि यदि विकास किशोर मलिहाबाद सीट से दावेदारी कर रहे हैं तो जयदेवी कौशल के राजनीतिक करियर पर कहीं न कहीं विराम लग जाएगा। ज्ञात हो कि मलिहाबाद सीट बाबा धर्मेंद्र नाथ भी टिकट की दावेदारी को लेकर चर्चाओं में हैं।