UP Election 2022: सपा कार्यालय में जुटी भीड़ पर चुनाव आयोग सख्त, SHO सस्पेंड, ACM-ACP से मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने सपा कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने गौतमपल्ली थाना के एसएचओ को लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।

लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव (Election 2022) में चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने रैली पर रोक लगाया है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को चुनाव आयोग के आदेश का खुलेआम उल्लंघन होता दिखा। समाजवादी पार्टी ने लखनऊ कार्यालय में हजारों की संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं और कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रख दिया गया। 

इस मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, चुनाव आयोग ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने गौतमपल्ली थाना के एसएचओ को लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त और अपर नगर मजिस्ट्रेट से जवाब मांगा गया है। चुनाव आयोग के आदेश पर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एसएचओ गोतमपल्ली को सस्पेंड कर दिया है।

Latest Videos

यह है मामला
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बीजेपी छोड़कर आए नेताओं को पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब पहुंच गया। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि सपा का कार्यक्रम बिना अनुमति के हो रहा था। सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को भेजा गया, जिसके आधार पर जरूरी कार्रवाई की गई है। धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट के अंतर्गत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

समाजवादी पार्टी के 2.5 हजार कार्यकर्ताओं पर हुए केस पर बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर केस दर्ज करना चाहिए। वह आज गोरखपुर में हजारों लोगों के साथ खिचड़ी खा रहे थे। वह आचार संहिता तोड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?

 

ये भी पढ़ें

अखिलेश ने कहा- BJP ने किया यूपी को बर्बाद, डिजिटल के साथ फिजिकल भी मजबूत सपा

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य का आरोप, कांग्रेस के टिकट के बदले मांगा गया पैसा

टिकट न मिलने पर थाने में फूट-फूट कर रोए BSP नेता, कहा- इंसाफ न मिलने पर करूंगा आत्मदाह

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News