UP Election 2022: BJP ने जारी की लिस्ट, स्वाति सिंह का टिकट कटा, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने अपने 17 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। महिला कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह का टिकट कट गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए मंगलवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने अपने 17 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में महिला कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह (Swati Singh) का टिकट कट गया है। उन्हें सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिला है। इस सीट से पार्टी ने राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है। राजेश्वर सिंह ईडी के पूर्व डायरेक्टर हैं। वह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं।

बीजेपी ने उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीटों पर चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, महिलाबाद से जया देवी, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा और लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट मिला है।

Latest Videos

पति-पत्नी के झगड़े के चलते कटा टिकट
उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण-बाल विकास राज्यमंत्री स्वाति सिंह यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं। वह पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल होने के चलते चर्चा में आईं थी। इसमें स्वाति सिंह एक पीड़ित से बात कर रहीं थीं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रहीं थीं। बातचीत में स्वाति अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहीं थीं। सरोजनी नगर से स्वाति सिंह के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे। कहा जा रहा है कि स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह की अनबन के चलते पार्टी ने यहां से तीसरे व्यक्ति राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है। 

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे हैं राजेश्वर सिंह
सरोजनी नगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह की छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की रही है। वह प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सेवा काल से वीआरएस लिया था। राजेश्वर सिंह 1996 में पीपीएस अधिकारी चुने गए थे। सीओ के पद पर रहते हुए उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बनी थी। वह 2009 में ईडी में चले गए थे। 

बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट

 

ये भी पढ़ें

 

बजट पर बोलते हुए केशव मौर्य ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- 280 करोड़ इकट्ठा करने वालों को कैसे प्यारा होगा बजट

RLD समर्थक के बिगड़े बोल, कहा- 'ये बदले का वक़्त है, 10 तारीख को जरूर लेंगे बदला'

यूपी की उम्मीद: CM के रूप में योगी को देखना चाहते हैं रिक्शा चालक, बोले- 'मंदिर-मस्जिद की ना हो राजनीति'

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi