बजट पर बोलते हुए केशव मौर्य ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- 280 करोड़ इकट्ठा करने वालों को कैसे प्यारा होगा बजट

 इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केशव ने कहा कि 2022 का चुनाव निर्णायक चुनाव है। मुझे पता है कि सपा गठबंधन की सरकार आने नहीं जा रही है, सपा तो सफा है। अखिलेश यादव कह रहे हैं कि यह नई सपा है। 

Share this Video

मेरठ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मेरठ में पार्टी उम्मीदवार संगीत सोम व कमल दत्त शर्मा के पक्ष जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केशव ने कहा कि 2022 का चुनाव निर्णायक चुनाव है। मुझे पता है कि सपा गठबंधन की सरकार आने नहीं जा रही है, सपा तो सफा है। अखिलेश यादव कह रहे हैं कि यह नई सपा है। लेकिन मैंने कहा कि यह वही सपा है जो पहले थे। इसके साथ ही उन्होने बजट के मुद्दे पर बात करते हुए भी अखिलेश पर हमला बोला। 

Related Video