RLD समर्थक के बिगड़े बोल, कहा- 'ये बदले का वक़्त है, 10 तारीख को जरूर लेंगे बदला'

बागपत में आरएलडी समर्थक का एक वीडियो सामने आया है । जिसमें आरएलडी प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर के समर्थन में एक जनसभा की गई और उसी दौरान वहां मौजूद एक समर्थक के बिगड़े बोल सामने आए है । गलत बयानबाजी , भड़काऊ भाषण देने वाले आरएलडी समर्थक का ये वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया । इस मामले में बागपत पुलिस अब कोई सख्त एक्शन ले सकती है।

/ Updated: Feb 01 2022, 07:58 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत में आरएलडी समर्थक का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आरएलडी प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर के समर्थन में एक जनसभा की गई और उसी दौरान वहां मौजूद एक समर्थक के बिगड़े बोल सामने आए है । गलत बयानबाजी , भड़काऊ भाषण देने वाले आरएलडी समर्थक का ये वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया । इस मामले में बागपत पुलिस अब कोई सख्त एक्शन ले सकती है।

पुलिस बोली- जांच कर करेंगे कार्रवाई
जिसमें मंच पर रालोद -सपा गठबंधन के प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर,रालोद के परमेंद्र तोमर, सपा के हाजी तराबुद्दीन व अन्य समर्थक भी मौजूद है। इस जनसभा में आरएलडी का एक समर्थक ये कहते हुए नजर आ रहा है कि मुसलमानों खुदा की कसम ये बदले का वक्त है और ये बदला इंशाह अल्लाह हम 10 तारीख को जरूर लेंगे। ये गलत बयान भी जयवीर सिंह तोमर के सामने ही दिया गया है और वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उन्हें टोकने की जहमत नहीं उठाई। भड़काऊ बयानबाजी कर यदि माहौल खराब होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। वही 59 सेकेंड की वायरल हुई इस वीडियो से चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गयी है । मुसलमानों को दिए गए बयान के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और यदि किसी भी तरह का भड़काऊ बयान दिया जाता है तो बागपत पुलिस सख्त एक्शन जरूर लेगी ।

Read More