
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को श्रीनगर स्थित एनआईटी उत्तराखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने यहां कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है और जनरल बिपिन रावत को याद किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी जनरल बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित कर रही थी। आज अपने प्रचार में उन्हीं के कट आउट लगा रही और उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है। कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है।
मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। आज पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत जनरल बिपिन रावतजी की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं। उन्होंने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास ना सिर्फ पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरा और कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते हैं। सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है? सेना पर ही सवाल उठाते रहे हैं। मोदी ने कहा कि मेरे मन में एक गहरी तकलीफ भी है। मुझे ये जिक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी। इसी कांग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था। ये है देश के सैनिकों के लिए इन लोगों की नफरत।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव: राहुल गांधी बोले- मैं मोदी की बात क्यों सुनूं, मुझे ED, CBI का भी डर नहीं, ना पीछे हटता हूं
जनरल रावत का सियासी इस्तेमाल करने वालों को उत्तराखंड जवाब देगा
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते हैं। सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे। दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे। अब कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगा रही है और उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है। आज अगर वोट के लिए ये लोग जनरल रावत का सियासी इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो उन्हें जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के लोगों की है।
यह भी पढ़ें- मैंने किसी(राहुल गांधी) के पिता-माता, नाना-दादा के लिए कुछ नहीं कहा; PM मोदी ने इंटरव्यू में कांग्रेस को घेरा
उत्तराखंड का दशक बनाएगा भाजपा का घोषणा पत्र
मोदी ने सबसे पहले पौड़ी गढ़वाल में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में होने के बावजूद पूर्व में मैं देवभूमि आया। देवभूमि की माटी को माथे लगाने का मन था। बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां सीधे चला आया। उन्होंने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली, पंथ्या दादा, माधो सिंह भंडारी जैसे वीरों की भूमि को मैं प्रणाम करता हूं। भाजपा का संकल्प पत्र उत्तराखंड का विकास करेगा। कल ही उत्तराखंड भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। ये संकल्प पत्र, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसमें उत्तराखंड के विकास के लिए, यहां के युवाओं, महिलाओं, किसानों, सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं।
आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला
मोदी ने कहा कि जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ जी सच्ची इच्छा को पूरा कर ही देते हैं। उनके आशीर्वाद से चुनाव आयोग ने भी और मौसम ने भी मुझे आपके बीच आने और आपके दर्शन करने का सौभाग्य दिया। जब अलग उत्तराखंड राज्य बना था, अटल बिहारी वाजपेयी ने आपके सपनों को साकार करने के लिए बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। उत्तराखंड के लिए सपनें भी हमने मिलकर देखे थे।
यह भी पढ़ें-
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.