दिशा पटानी के लिए घर का खाना लेकर क्यों सेट पर पहुंच गए प्रभास, बाहुबली को एक्ट्रेस ने दिया गजब का रिएक्शन

Published : May 10, 2022, 07:00 PM ISTUpdated : May 10, 2022, 07:01 PM IST
दिशा पटानी के लिए घर का खाना लेकर क्यों सेट पर पहुंच गए प्रभास, बाहुबली को एक्ट्रेस ने दिया गजब का रिएक्शन

सार

Disha Patani thanks Prabhas for homemade food : दिशा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हमें बिगाड़ने के लिए शुक्रिया प्रभास। बाहुबली का सुपर लजीज खाना एक्ट्रेस की डाइट पर असर डाल सकता है। इससे पहले भी वे अपने सहकर्मियों के लिए टिफिन लाते रहते हैं। पहले अमिताभ बच्चन फिर दीपिका पादुकोण और अब दिशा की बारी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Disha Patani thanks Prabhas for homemade food : बाहुबली  फिल्म से हर घर में पहचान बनाने वाले साउथ के पावरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों  प्रोजेक्ट के (Project K) की शूटिंग में विजी हैं।ये फिल्म प्रख्यात फिल्म डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashiwn) के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और दिशा पटानी के साथ दिखाई देंगे। प्रभास अब हिंदी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। 


बॉलीवुड की स्टनिंग ब्यूटी दिशा पटानी हाल ही में प्रभास और दीपिका पादुकोण की बड़े बजट की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में शामिल हुईं हैं। दिशा इस फिल्म को लेकर बेहद रोमांचित भी हैं। इस बीच दिशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में प्रभास का जिक्र किया है। अभिनेत्री ने लंच बॉक्स की एक तस्वीर शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया है। 

हमें बिगाड़ने के लिए शुक्रिया प्रभास : दिशा
दिशा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हमें बिगाड़ने के लिए शुक्रिया प्रभास। बाहुबली का सुपर लजीज खाना एक्ट्रेस की डाइट पर असर डाल सकता है। दरअसल प्रभास जिस फिल्म क्रू के साथ काम करते हैं, उसके लिए  स्वादिष्ट और ढेर सारा घर का बना खाना लेकर आते हैं, ये उनकी आदत में शुमार हो चुका है। इससे पहले भी वे अपने सहकर्मियों के लिए टिफिन लाते रहते हैं। पहले अमिताभ बच्चन फिर दीपिका पादुकोण और अब दिशा की बारी है।

'राधे श्याम' में पूजा हेगड़े के साथ आए थे नजर 
वहीं पूजा हेगड़े, जिन्होंने पहले 'राधे श्याम' के लिए प्रभास के साथ काम किया था, उन्होंने बताया था कि प्रभास कोरोना महामारी के दौरान भी क्रू के अधिकांश सदस्यों के लिए घर का शुध्द साफ खाना भेजते थे। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट-के' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। दूसरे दिन टीम ने दिशा का गर्मजोशी से स्वागत किया है। फिल्म में दिशा की भूमिका बेहद अहम है, हालांकि निर्माताओं ने डिटेल का खुलासा नहीं किया है।

'प्रोजेक्ट के' का बजट 400 करोड़ रुपए
प्रोजेक्ट के, पैन इंडिया की मूवीज के बैनर तले बनने वाली बड़ी बजट की फिल्म है, इसकी लागत तकरीबन 400 करोड़ रुपए है। इसमें प्रभास के साथ दीपिका, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दिशा पटाना भी अहम किरदार निभाएंगे।  

 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!