इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत

Published : Dec 08, 2025, 04:55 PM IST
bhojpuri actor pawan singh threats from bishnoi gang

सार

भोजपुरी स्टार पवन सिंह, सलमान खान के बिग बॉस 19 के फिनाले में पहुंचे थे। हालांकि, उन्हें सलमान के साथ स्टेज शेयर ना करने के लिए पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे धमकियों से नहीं डरे और शो में शामिल हुए। अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से फेमस पवन सिंह बीती रात यानी रविवार को सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के फिनाले में शामिल हुए थे। उन्होंने फिनाले में नीलम गिरी के साथ डांस किया और माहौल को खुशमुना बनाया। हालांकि, उन्हें इस शो में शामिल ना होने की धमकी पहले ही मिल गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की और शो में पहुंचे। इसी बीच सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो पवन ने अब मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि उन्हें ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने दी थी।

कब मिली थी पवन सिंह को धमकी

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ उनके मैनेजर को भी जान से मारने की धमकी मिली है। उनके मैनेजर ने बताया कि 6 दिसंबर की रात 10 बजे धमकी भरा कॉल आया था। उनकी टीम के सदस्य प्रियांशु ने ये कॉल रिसीव किया था। कॉल में कहा गया था कि पवन सिंह को कहना कि वो सलमान खान के साथ मंच शेयर ना करें, नहीं तो उसका भी वही हाल करेंगे, जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ था। बता दें कि पवन सिंह को बिहार से मुंबई तक के कई फोन नंबरों से कॉल आए और पैसे की मांग के साथ चेतावनी भी दी गई। ये धमकियां बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति ने दी थी।

ये भी पढ़ें... सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस

 

 

धमकियों के बाद पवन सिंह ने दो शिकायतें दर्ज कराईं

बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराई हैं। दोनों शिकायतें मुंबई क्राइम ब्रांच के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ को जांच के लिए सौंपी गई हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि धमकियों के सोर्स का पता लगाने और पवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच की जा रही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पवन को कथित तौर पर एक फोन कॉल आया था, जिसमें उन्हें सलमान के साथ मंच शेयर नं करने की चेतावनी दी गई थी, साथ ही फोन करने वाले ने धमकी दी थी कि अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि पवन के साथ-साथ उससे जुड़े और उनके काम को मैनेज करने वाले लोगों को भी फोन पर धमकी भरे मैसेज मिले थे। बताया जा रहा है कि पवन सिंह और उनकी टीम जल्द ही क्राइम ब्रांच ऑफिस जाकर जांचकर्ताओं की मदद करेगी।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान, कार्तिक, अनन्या और पवन सिंह ने दी जोरदार परफॉर्मेंस

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम