सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस
सलमान खान के बिग बॉस 19 का फिनाले रविवार को हुआ और गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बने। उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिला। फिनाले शो काफी धमाकेदार रहा। फिनाले के आखिरी में सलमान ने एक ऐसी घोषणा की, जिसे सुनकर फैन्स क्रेजी हो गए।

सलमान खान बिग बॉस
सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस के सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ। फिनाले काफी जोरदार रहा और कंटेस्टेंट्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। दर्शकों ने भी फिनाले को खूब एन्जॉय किया।
बिग बॉस 19 का विनर कौन
बिग बॉस के सीजन 19 के विनर गौरव खन्ना रहे। गौरव ने पूरे सीजन अपना शानदार गेम खेला और सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर शो की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश प्राइज भी मिला।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT
सलमान खान ने दिया बिग बॉस 20 का हिंट
बिग बॉस 19 के फिनाले में विनर की घोषणा होने के बाद होस्ट सलामन खान ने बिग बॉस के अगले सीजन यानी सीजन 20 की घोषणा भी की। उन्होंने जाते-जाते कहा- मिलते हैं बिग बॉस 20 में।
सलमान खान ने रखा सस्पेंस
सलमान खान ने बिग बॉस 20 की घोषणा तो की लेकिन ये कब आएगा और इसकी प्रीमियर डेट क्या होगी, इसका खुलासा नहीं किया। हालांकि, नए सीजन के बारे में जानकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।
कब शुरू हुआ था बिग बॉस
आपको बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत 2007 में हुई था। पहले शो को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। दूसरा सीजन शिल्पा शेट्टी और तीसरा अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। चौथे सीजन की कमान सलमान खान के हाथ आई थी।
अब तक बिग बॉस के कितना सीजन होस्ट कर चुके सलमान खान
सलमान खान ने बिग बॉस 4 से शो होस्ट करना शुरू किया था। तब से लेकर अब तक वे करीब 16 सीजन होस्ट कर चुके हैं। सीजन 19 106 दिन चला और इसके कुल 2076 एपिसोड प्रसारित हुए। इसकी शुरुआत इसी साल 24 अगस्त को हुई थी।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलामन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान है। खबरों की मानें तो उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अब मूवी का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि जून 2026 में रिलीज होगी।
सलमान खान की आखिरी फिल्म
सलमान खान इसी साल आई फिल्म सिकंदर में नजर आए थे। डायरेक्टर एआर मुरुगदास की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरफ्लॉप साबित हुई। मूवी में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थी।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 8 सबसे बवाली कंटेस्टेंट, 3 ने की घर में तोड़ फोड़-2 में हुई खूब हाथापाई