- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT
बिग बॉस 19 का रविवार 7 दिसंबर को फिनाले होने वाला है। फिनाले शो को सलमान खान होस्ट करेंगे, जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब है। सीजन 19 इस बार काफी खास रहा है और इसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिला। जानते हैं इस सीजन 19 के कंटेस्टेंट्स और शो के बारे में।

बिग बॉस सीजन 19
सलमान खान का शो बिग बॉस 19 का रविवार को फिनाले हैं। फिनाले से पहले जानते हैं कि ये शो कब शुरू हुआ था और इसमें कितने कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया।
कब शुरू हुआ बिग बॉस 19
आपको बता दें कि भारी उलट फेर और जद्दोजहद के बाद बिग बॉस सीजन 19 इसी साल 24 अगस्त को शुरू हुआ था। हर बार की तरह इस सीजन को भी सलमान खान ने ही होस्ट किया।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 के प्रीमियर वाली दिन यानी 24 अगस्त को होस्ट सलमान खान ने घर के अंदर करीब 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री करवाई थी। इस बार टीवी और फिल्म स्टार्स के साथ संगीतकार, स्टैंडअप कॉमेडियन और बिजनेस से जुड़े प्रतिभागी शो में शामिल हुए।
बिग बॉस 19 में कितने कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी। इनके नाम बसीर अली, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, आवेज दरबार, नीलम गिरी, अशनूर कौर, नेहल चूडासमा, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसजेक हैं।
बिग बॉस 19 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री
आपको बता दें कि बिग बॉस 19 में इस बार सिर्फ 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुईं। ये दो थे मालती चाहर और शहबाज बदेशा। दोनों ने ही घर में एंट्री लेते ही काफी गदर किया। मालती ने झगड़े किए तो शहबाज ने अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया।
बिग बॉस 19 में कौन सबसे पहले हुए एलिमिनेट
बिग बॉस 19 के शुरू होने के 2 वीक तक किसी भी कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट नहीं किया गया था, हालांकि नॉमिनेशन्स हुए थे। वहीं, तीसरे वीक डबल एविक्शन में नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
बिग बॉस 19 होस्ट
वैसे तो बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान ही है, लेकिन बीच-बीच में अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग के लिए गए। इस बीच उनकी जगह शो फराह खान, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने शो होस्ट किया।
बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट
रविवार 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का फिनाले होने जा रहा है। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक है। इन्हीं में से कोई एक विनर बनेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 8 सबसे बवाली कंटेस्टेंट, 3 ने की घर में तोड़ फोड़-2 में हुई खूब हाथापाई