बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार को आयोजित हुआ, इसमें सलमान खान नए विजेता का ऐलान किया। गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट के बीच मुख्य मुकाबला हुुआ। फिनाले रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर लाइव देखा गया ।

Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Update: करीब साढ़े तीन महीने चले रोमांच, टास्क और जबरदस्त झगड़ों के बाद रविवार 7 दिसंबर 2025 को रियलिटी शो बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो गया है। सलमान खान अपने सुपरहिट गाने जलवा परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर आए। कुछ देर की परफॉर्मेंस ने स्टेज पर आग लगा दी। वहीं पवन सिंह ने बिग बॉस 19 के ग्रेंड फिनाले में एंट्री की। भोजपुरी के पावर स्टार ने कंटस्टेंट से अपने भोजपुरी फिल्मों के डायलॉग को इंग्लिश में बोलने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने बड़ी ही साफगोई से कहा कि उन्हें खुद इंग्लिश नहीं आती है। इस पर सलमान खान ने कहा कि हमारे कंटस्टेंट से तो ज्यादा ही आती होगी।

सलमान खान ने पवन सिंह को बताया पावर स्टार

इससे पहले जब भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंगर शो में पहुंचे। उन्होंने सलमान से पूछा कि क्या वह उन्हें भैया कहकर बुला सकते हैं। उन्होंने शहबाज से उनके डायलॉग का अंग्रेजी में अनुवाद करने को कहा और नीलम को लेकर अपना सपोर्ट दिया।

फिनाले की रेस में पांच फाइनलिस्ट पहुंचे थे। वहीं रात के 10 बजे तक तीन कंटस्टेंट बाहर हो चुके हैं। अब गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट टॉप 2 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इन दो मेें से कोई एक विनर होगा

View post on Instagram

बिग बॉस 19 के 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट

इस सीजन में अंतिम मुकाबला इन 5 कंटेस्टेंट्स के बीच हुआ। 

गौरव खन्ना

फरहाना भट्ट

अमाल मलिक

प्रणित मोरे

तान्या मित्तल

View post on Instagram

बिग बॉस 19 की शुरुआत से लेकर फिनाले तक का सफर

बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त 2025 को हुई थी। इसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी, बाद में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने भी शो में एंट्री की, जिससे गेम और भी ज्यादा इंटरस्टिंग हो गया।

फिनाले टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को रात 9 बजे से शुरू हुआ । 

दर्शक फिनाले को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।

एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस ने दर्शक का मन मोह लिया। शो से बाहर हो चुके कई पॉप्युलर कंटेस्टेंट मंच ने शानदार परफॉर्मेंस दिए। 

View post on Instagram