तपती गर्मी में अरविंद अकेला कल्लू ने बनाई ऐसी चटनी कि देखते ही रह जाएंगे आप, देखें VIDEO

Published : Apr 30, 2024, 10:35 PM ISTUpdated : Apr 30, 2024, 10:36 PM IST
Lahsun Mircha Ke Chatani Arvind Akela Kallu Song

सार

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी के उन स्टार्स में से एक हैं, जिनके गाने आते ही खूब वायरल होते हैं। अब कल्लू नया गाना 'लहसुन मिर्ची के चटनी' शिल्पी राज के साथ लेकर आए हैं और इस गाने में काजल राज के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भीषण गर्मी के बीच युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने 'लहसुन मिर्चा के चटनी' से अपने फैंस का चटपटा स्वाद दे दिया है। यही वजह है कि यह गाना रिलीज के साथ वायरल होने लगा है। गाने को अपनी खूबसूरत आवाज से कल्लू और शिल्पी ने मास लविंग बना दिया है और इस वजह से रिलीज के बाद उनके फैंस ने गाने को वायरल करा दिया है। कल्लू का यह गाना आइकॉन भोजपुरी बवाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

चटनी की तरह चटपटा 'लहसुन मिर्चा के चटनी'

गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' को लेकर कल्लू ने कहा कि "यह गाना चटनी की तरह चटपटा है और दर्शकों को बेहद चटपटा मनोरंजन देने वाला है। इस गाने को हमने अलग अंदाज में बनाया है। इस समर सीजन में गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' का जलवा खूब देखने को मिलेगा, जब सारे भोजपुरी समाज के लोग इसे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद देंगे।" उन्होंने कहा कि "गीत संगीत से लेकर म्यूजिक वीडियो तक सभी बेहद आकर्षक हैं।जो भी एक बार सुन लेगा, वो इस गाने को बार - बार सुनेगा।" कल्लू ने कहा कि "इस तरह के गाने को करने में जितना मजा है, उतना ही सुनने में भी है।तो फिर देर किस बात की है, लीजिये मजा गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' का। बनाइये खूब सारा रील और टैग कर दीजिए सोशल मीडिया पर।"

मनोरंजन की चटनी है नया भोजपुरी सॉन्ग

गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि "यह मनोरंजन की चटनी है, मूड बना देगा।" आपको बता दें कि गाना "लहसुन मिर्चा के चटनी" को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गाया जरुर है, लेकिन इस गाने के गीतकार छोटू यादव हैं। संगीतकार रौशन सिंह हैं।गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ ख़ुशी राज हैं। निर्देशक महेश वेंकट हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

और पढ़ें….

जानिए कब और किस समय आएगा 'पुष्पा 2' का पहला गाना, देखें अल्लू अर्जुन का धांसू पोस्टर

16 महीने में दूसरी बार पापा बना 43 साल के हरमन बावेजा, घर आई नन्ही परी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert