तपती गर्मी में अरविंद अकेला कल्लू ने बनाई ऐसी चटनी कि देखते ही रह जाएंगे आप, देखें VIDEO

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी के उन स्टार्स में से एक हैं, जिनके गाने आते ही खूब वायरल होते हैं। अब कल्लू नया गाना 'लहसुन मिर्ची के चटनी' शिल्पी राज के साथ लेकर आए हैं और इस गाने में काजल राज के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भीषण गर्मी के बीच युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने 'लहसुन मिर्चा के चटनी' से अपने फैंस का चटपटा स्वाद दे दिया है। यही वजह है कि यह गाना रिलीज के साथ वायरल होने लगा है। गाने को अपनी खूबसूरत आवाज से कल्लू और शिल्पी ने मास लविंग बना दिया है और इस वजह से रिलीज के बाद उनके फैंस ने गाने को वायरल करा दिया है। कल्लू का यह गाना आइकॉन भोजपुरी बवाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

चटनी की तरह चटपटा 'लहसुन मिर्चा के चटनी'

Latest Videos

गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' को लेकर कल्लू ने कहा कि "यह गाना चटनी की तरह चटपटा है और दर्शकों को बेहद चटपटा मनोरंजन देने वाला है। इस गाने को हमने अलग अंदाज में बनाया है। इस समर सीजन में गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' का जलवा खूब देखने को मिलेगा, जब सारे भोजपुरी समाज के लोग इसे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद देंगे।" उन्होंने कहा कि "गीत संगीत से लेकर म्यूजिक वीडियो तक सभी बेहद आकर्षक हैं।जो भी एक बार सुन लेगा, वो इस गाने को बार - बार सुनेगा।" कल्लू ने कहा कि "इस तरह के गाने को करने में जितना मजा है, उतना ही सुनने में भी है।तो फिर देर किस बात की है, लीजिये मजा गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' का। बनाइये खूब सारा रील और टैग कर दीजिए सोशल मीडिया पर।"

मनोरंजन की चटनी है नया भोजपुरी सॉन्ग

गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि "यह मनोरंजन की चटनी है, मूड बना देगा।" आपको बता दें कि गाना "लहसुन मिर्चा के चटनी" को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गाया जरुर है, लेकिन इस गाने के गीतकार छोटू यादव हैं। संगीतकार रौशन सिंह हैं।गाना 'लहसुन मिर्चा के चटनी' के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ ख़ुशी राज हैं। निर्देशक महेश वेंकट हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

और पढ़ें….

जानिए कब और किस समय आएगा 'पुष्पा 2' का पहला गाना, देखें अल्लू अर्जुन का धांसू पोस्टर

16 महीने में दूसरी बार पापा बना 43 साल के हरमन बावेजा, घर आई नन्ही परी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts