
एंटरटेनमेंट डेस्क. यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता यश कुमार व निधि मिश्रा की अपकमिंग फिल्म 'लाडो 2' की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के खूबसूरत लोकेशन में शुरू हुई है। फिल्म के निर्देशक सुजीत श्रीवास्तव हैं। फिल्म का फर्स्ट पार्ट लोगों को बेहद पसंद आया था। जिसके बाद इसके दूसरे पार्ट को बनाने की घोषणा हुई थी, जो अब मूर्त रूप लेता नजर आ रहा है, जब इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में एक बार फिर से यश कुमार एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म पहले पार्ट से भी अधिक प्रभावशाली होने वाली है।
दर्शकों को पसंद आएगी लाडो 2: यश कुमार
फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया कि "फिल्म जो आम लोगों की जहानिब कहती है और उसमें मनोरंजन के हर गुण होते हैं, उसे दर्शक जरूर पसंद करते हैं। अब लोग एक ही तरह की कहानी नहीं देखना चाहते। जब से डिजिटल मीडिया ने लोगों को विकल्प दिया है, उसके बाद से आप पब्लिक पर कुछ भी बना कर ना थोप से सकते हैं और ना ही ये कह सकते हैं कि पब्लिक जो देखना चाहती है, वही बनाएंगे। क्योंकि आज पब्लिक के सामने अच्छी फिल्में हैं, तो वे उस ओर रुख कर चुके हैं। यह मैं अपनी फिल्म लाडो के पहले पार्ट और अन्य फिल्मों के अनुभव के अनुसार कह रहा हूं। मुझे लगता है कि लाडो 2 भी दर्शकों को पसंद आएगी, क्योंकि इस फिल्म में भी कहानी है और कला को अदभुत प्रस्तुति मिलने वाली है। इसलिए सबों से आग्रह करूंगा कि जब भी हमारी फिल्म आएगी, तब आप पहले से अधिक प्यार और आशीर्वाद दीजिए।"
मजेदार कहानी वाली फिल्म है 'लाडो 2'
फिल्म के निर्देशक सुजीत श्रीवास्तव ने लाडो 2 को मजेदार कहानी वाली फिल्म बताया और कहा कि इस फिल्म का निर्माण पूरी भव्यता के साथ की जा रही है। इस फिल्म में बहुत सारे की पॉइंट्स हैं, जो इसे अलग बनाएंगे। इसकी चर्चा हम आगे आने वाले दिनों में करेंगे। अभी फिलहाल आपको ये बता दें कि लाडो 2 में यश कुमार, रितिक शर्मा, वियाना दादवानी, रोहित सिंह मटरू, प्रेरणा सुषमा, बालेश्वर सिंह, सुबोध सेठ, युगांत पांडे, नौशाद शेख, शाहिद कादरी, अनूप अरोरा, हैप्पी राय, राकेश बाबू, ऋषि और चंदन कश्यप मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।
और पढ़ें…
प्रभास की Salaar ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 6ठे इतने CR की एडवांस बुकिंग हुई
पिता की इजाजत के बिना अरबाज़ खान ने की शादी, सलीम खान बोले- ये गुनाह…
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।