वो साल जब आमिर खान की रिलीज हुईं 5 फिल्में, एक ने बचाई इज्जत!

Published : Jun 06, 2025, 07:00 AM IST

१९९० में आमिर खान की पाँच फ़िल्में रिलीज़ हुईं! दिल जैसी सुपरहिट से लेकर अव्वल नंबर जैसी फ्लॉप तक, जानिए आमिर के इस साल के फ़िल्मी सफ़र के बारे में।

PREV
17

आमिर खान की सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को रिलीज होने जा रही है। वे इसके प्रमोशन में जुटे हुए है। इससे 3 साल पहले उनकी मूवी लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी।

27

आम तौर पर आमिर खान की साल में एक या डेढ़- दो सालों में एक मूवी रिलीज होती है। लेकिन साल 1990 में उनकी पांच फिल्में थिएटर में प्रदर्शित हुईं थीं। यहां उन सभी के बारे में डिटेल शेयर कर रहे हैं।

37

11 मई 1990 को आमिर खान की मूवी अव्वल नंबर रिलीज हुई थी। क्रिकेट पर बेस्ड इस मूवी को देव आनंद ने लिखा और डायरेक्ट किया था। ये मूवी फ्लॉप हो गई थी।

47

25 मई 1990 को रिलीज तुम मेरे हो फिल्म उस समय खूब चल रहे नाग-नागिन के सब्जेक्ट पर बेस्ड थी। इसमें जूही चावला लीड एक्ट्रेस थीं। हालांकि फिल्म बुरी तरह पिट गई थी।

57

22 जून 1990 को रिलीज दिल फिल्म में पहली बार आमिर खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी नजर आई थी। इंद्र कुमार के डायरेक्शन वाली फिल्म के गाने पहले ही सुपरहिट हो चुके थे। ये उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल थी।

67

20 जुलाई 1990 को आमिर खान और माधुरी दक्षित की फिल्म दीवाना मुझ सा नहीं को वाई. नागेश्वर राव ने निर्देशित किया था । ये मूवी साल 1986 की पाकिस्तानी फिल्म बेकरार का रीमेक है। दिल की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ये मूवी थिएटर में आ गई थी। इस वजह से इसे पर्याप्त दर्शक नहीं मिले।

77

17 अगस्त 1990 को रिलीज़ जवानी जिंदाबाद में आमिर खान और फरहा नाज़ की जोड़ी है। इसे अरुण भट्ट ने निर्देशित किया था। ये फिल्म कन्नड़ मूवी अवले नन्ना हेंथी (1988)की रीमेक थी। ये ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी। 

Read more Photos on

Recommended Stories