20 जुलाई 1990 को आमिर खान और माधुरी दक्षित की फिल्म दीवाना मुझ सा नहीं को वाई. नागेश्वर राव ने निर्देशित किया था । ये मूवी साल 1986 की पाकिस्तानी फिल्म बेकरार का रीमेक है। दिल की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ये मूवी थिएटर में आ गई थी। इस वजह से इसे पर्याप्त दर्शक नहीं मिले।