Aamir Khan की वो सुपरहिट फिल्म, जो गुजरात में नहीं हो पाई थी रिलीज, क्या थी वजह

Published : May 26, 2025, 11:36 AM IST

आमिर खान स्टारर फना की रिलीज को 19 साल हो गए हैं। 26 मई 2006 को यह फिल्म थिएटर्स में आई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म गुजरात में बैन रही थी। इसकी वजह खुद आमिर खान थे। जानिए क्या है पूरा मामला...

PREV
16

दरअसल, 2006 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब उनकी सरकार ने नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर डैम की ऊंचाई बढ़ाने का फैसला लिया था। उस वक्त आमिर खान नर्मदा बचाओ आंदोलन समिति की कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ खड़े नज़र आए। उन्होंने सरकार के फैसला का विरोध किया था।

26

आमिर खान ने उस वक्त ना केवल उन जनजातियों को लेकर चिंता जताई थी, जिन्हें ठोस पुनर्वास योजना के बिना विस्थापित किया जाना था। बल्कि सरकार विरोधी कमेंट भी किए थे। इतना ही नहीं, जब आमिर का विरोध किया गया तो उन्होंने पूरे मामले पर माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था।

36

आमिर के अड़ियल रवैये के चलते गुजरात सरकार ने उनकी फिल्म 'फना' को राज्य में बैन कर दिया था। खास बात यह है कि ज्यादातर थिएटर्स मालिक में सरकार के इस फैसले में साथ थे। गुजरात के एग्जिबिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश सी. पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि जब तक आमिर माफ़ी नहीं मांगते हैं, तब उनकी कोई फिल्म राज्य में रिलीज नहीं होने दी जाएगी।

46

दूसरी ओर आमिर खान ने भी स्पष्ट कर दिया था कि वे इस मामले में माफी नहीं मांगेगे। आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, "मैं वही कह रहा हूं, जो सुपीम कोर्ट ने कहा है। मैंने गरीब किसानों के पुनर्वास की बात कही थी। मैंने डैम के निर्माण के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा। इस मामले पर अपने कमेंट्स के लिए मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा।"

56

आमिर खान की माफ़ी ना मांगने की जिद के बाद गुजरात के कई मल्टीप्लेक्स मालिकों ने उनकी फिल्म 'फना' को रिलीज करने से मना कर दिया था। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर गुजरात सरकार को उन सिनेमा हॉल्स को सुरक्षा देने के निर्देश के लिए अपील की थी, जो 'फना' को रिलीज करना चाहते थे। लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।

66

फिल्म 'फना' की बात करें तो इसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था। फिल्म में एक अंधी लड़की जूनी अली बेग (काजोल) और आतंकवादी रेहान कादरी (आमिर खान) की लव स्टोरी दिखाई गई थी। लगभग 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 51.87 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 105.48 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। यह आमिर की पहली फिल्म थी, जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories