Kajol-आमिर खान की वो फिल्म, जिसके क्लाइमैक्स ने उड़ाए होश, झटके में बनी 100 करोड़ी

Published : May 26, 2025, 09:51 AM IST

Kajol-Aamir Khan Film Fanaa: काजोल-आमिर खान की फिल्म फना की रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर कुणाल कोहली की इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था।

PREV
16

2006 में आई फिल्म काजोल और आमिर खान की साथ में यह पहली रोमांटिक फिल्म थी। इसके पहले दोनों फिल्म इश्क में नजर आए थे लेकिन इनकी जोड़ी दूसरे स्टार्स के साथ बनी थी।

26

फिल्म फना में काजोल और आमिर खान की कैमिस्ट्री को पसंद किया गया था। तब्बू, किरण खेर, ऋषि कपूर ने भी कमाल का काम किया था। ये फिल्म रेहान कादरी के ईर्द-गिर्द घूमती है जिसका किरदार आमिर खान ने प्ले किया है।

36

काजोल और आमिर खान की फना एक रोमांटिक फिल्म है, लेकिन इसका सस्पेंस और क्लाइमैक्स देख दर्शकों का माथा चकरा गया था। फिल्म का क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त था कि इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई की थी।

46

दरअसल फिल्म में दिखाया कि आमिर खान एक टूरिस्ट गाइड होते हैं, लेकिन उनकी धीरे-धीरे सच्चाई सामने आती है और वे आंतकवादी निकलते हैं। फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 105.48 करोड़ का कलेक्शन किया था।

56

आपको बता दें कि काजोल ने करीब 5 साल बाद फिल्म फना से कमबैक किया था। इस फिल्म में काम करने उन्होंने करन जौहर की फिल्म कभी अलविदा ना कहना का ऑफर ठुकरा दिया था।

66

डायरेक्टर कुणाल कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में जूनी के किरदार के लिए आमिर खान से काजोल का नाम सजेस्ट किया। आमिर के हिसाब से इस किरदार के लिए वे एकदम परफेक्ट थीं, लेकिन वे बहुत ज्यादा श्योर नहीं थे, क्योंकि काजोल, करन जौहर की फिल्मों को ज्यादा तवज्जो देती है। हालांकि, जब स्क्रिप्ट काजोल को सुनाई गई तो उन्होंने तुरंत हां कर दी थी।

Read more Photos on

Recommended Stories