आमिर खान अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। वे हर प्लेटफॉर्म जाकर मूवी के बारे में बात कर रहे हैं। इस बार आमिर खान विवादास्पद मुद्दों पर भी सीधा- सपाट उत्तर दे रहे हैं। वे तमाम धर्मों और राष्ट्रीयता के बारे में अपनी राय रख रहे हैं।
27
आमिर खान को अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर को हिट कराने के लिए हर पैंतरा आजमा रहे हैं। उन्होंने उन मुद्दों पर भी बोलना शुरु किया है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है।
37
आमिर खान हाल ही में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कई तीखे सवालों का जवाब भी दिया।
आमिर खान ने आतंकवाद के मुद्दे पर सीधे कहा कि उन्हें मुसलमान होने पर गर्व है। वे एक गर्वित इंडियन भी हैं। उन्होंने कहा, "मैं मुसलमान हूं और मुझे बड़ा गर्व है कि मैं मुसलमान हूं। मैं हिंदुस्तानी हूं और मुझे बड़ा गर्व है कि मैं हिंदुस्तानी हूं। ये दोनों बातें अपनी जगह सही हैं।"
57
आमिर खान ने इस्लाम और आतंकवाद पर अपना रुख क्लियर करते हुए कहा कि उनका धर्म दूसरों को मारने या महिलाओं और बच्चों को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ मैसेज देता है।
67
आमिर खान ने साफ कहा कि वे वह आतंकवादियों को मुसलमान नहीं मानते। उन्होंने आगे कहा, "कोई भी मजहब ये नहीं कहता कि आप निर्दोष लोगों को मारो। और ये आतंकवादी जो कर रहे हैं, मैं उनको इस्लामिक मानता ही नहीं हूं। मैं तो उनको मुस्लिम नहीं मानता हूं।
77
आमिर खान ने आगे कहा कि इस्लाम में लिखा है कि आप किसी भी निर्दोष आदमी को नहीं मार सकते। आप औरतों पर हाथ नहीं उठा सकते।" बच्चों पर हाथ नहीं उठा सकते। ये सारी चीजें हमारे इस्लाम में हैं। ये जो कर रहे हैं, वो मजहब के खिलाफ जा रहे हैं, गलत कर रहे हैं।