- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan VS CBFC: 'सितारे ज़मीन पर' में नहीं लगाएंगे कट? क्या रिलीज में होगी देर
Aamir Khan VS CBFC: 'सितारे ज़मीन पर' में नहीं लगाएंगे कट? क्या रिलीज में होगी देर
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' CBFC के अड़ंगे में फंस सकती है। सेंसर बोर्ड के कट लगाने की सलाह को आमिर खान ने ठुकरा दिया है, अब इसकी रिलीज़ पर सवालिया निशान भी लगता दिख रहा है।

आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सितारे ज़मीन पर फिल्म के लिए CBFC ने अडंगा लगा दिया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने इसे सर्टिफिकेट देने से पहले फिल्म में दो कट की सलाह दी है।
CBFC की सलाह को आमिर खान ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने फिल्म में कोई भी एडिट करने से मना कर दिया है, जिससे इसके सर्टिफिकेशन में देरी हो रही है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को सौंपा गया था। उन्होंने इसमें एडिट की सलाह दी थी। वहीं एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, "CBFC ने दो कट के लिए कहा है। वहीं आमिर खान को लगता है कि फिल्म को इन कट के बिना पास किया जाना चाहिए।
आमिर खान ने सेंसर बोर्ड को कनवेंस करने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्होंने और निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने बहुत सोच-समझकर फिल्म बनाई है। कुछ सीन और डायलॉग जस पर आपत्ति जताई गई है, वो फिल्म के संदर्भ में देखे जाते हैं, तो पूरी तरह से ठीक लगते हैं।" CBFC द्वारा सुझाए गए कट की डिटेल अभी तक सामने नहीं आया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

