7 PHOTO: पहली बार गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थाम सबके सामने आए 60 साल के आमिर खान!

Published : Apr 13, 2025, 02:53 PM IST

Aamir Khan With Girlfriend Gauri Spratt: 60 साल के आमिर खान गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में हैं। खुद आमिर यह बात स्वीकार कर चुके हैं। लेकिन एक हालिया इवेंट में वे पहली बार पब्लिकली गौरी के साथ स्पॉट हुए, जिसकी तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं...

PREV
17

दरअसल, आमिर खान हाल ही में मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए थे, जहां उन्हें मास्टर ह्यूमर अवॉर्ड दिया गया।

27

इस मौके पर आमिर खान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी वहां मौजूद थीं। आमिर ने इस दौरान ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना था और उसके ऊपर एम्ब्रायडरी किया हुआ गोल्डन शॉल ओढ़ा हुआ था।

37

दूसरी ओर गौरी ने इस मौके पर वाइट फ्लोरल साड़ी पहनी थी। आमिर और गौरी दोनों साथ में बेहद खुश नज़र आ रहे थे। उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी को तस्वीरों के लिए पोज दिए और मेहमानों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया।

47

आमिर खान और गौरी स्प्रैट को खासकर चीनी एक्टर शेन टेंग और एक्ट्रेस मा ली के साथ बातचीत में मशगूल देखा गया। चारों को साथ देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वे काफी पुराने दोस्त हैं। आमिर ने इस दौरान सभी से गौरी का परिचय भी कराया।

57

आमिर खान ने इसी साल 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन पर यह गौरी से मीडिया को मिलाया था और कहा था कि वे एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं।

67

आमिर खान ने यह भी बताया था कि बीच में दोनों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया था, जो तकरीबन एक साल पहले फिर जुड़ा है। आमिर ने बताया था कि वे और गौरी लगभग एक साथ से रिश्ते में हैं।

77

बता दें कि गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और कथिततौर पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे तलाकशुदा हैं और पहली शादी से उनके जुड़वां बच्चे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories