सार
बतौर प्रोड्यूसर आमिर खान 2024 में फिल्म 'लापता लेडीज' लेकर आए थे, जिसका निर्देशन उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में एक किरदार के लिए खुद आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था और उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। दरअसल, 'लापता लेडीज' के लिए आमिर के ऑडिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स इस बात की ख़ुशी मना रहे हैं कि उन्हें वह रोल नहीं मिल सका।
आमिर खान ने किस रोल के लिए दिया था ऑडिशन?
आमिर खान ने 'लापता लेडीज' में सब इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर पुलिस यूनिफॉर्म में हैं और डायलॉग्स बोल रहे हैं। लेकिन उनके चेहरे पर ना वो एक्सप्रेशन हैं और ना ही वो डायलॉग डिलीवरी है, जो इस रोल को निभाने वाले अभिनेता रवि किशन ने दिए। खास बात यह है कि खुद आमिर ने एक बातचीत के दौरान माना था कि वे फिल्म में सब इंस्पेक्टर का रोल करने वाले थे, लेकिन किरण राव ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
आमिर खान के ऑडिशन का वीडियो हुआ वायरल
खैर, आमिर खान के ऑडिशन का का वीडियो शेयर करते हुए एक X यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "आमिर खान ने 'लापता लेडीज' में रवि किशन वाले रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वे रिजेक्ट हो गए थे।" वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है, "रवि किशन की एक्टिंग के आसपास 1 फीसदी भी नहीं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "शुक्र है कि उन्हें रोल में कास्ट नहीं किया गया...ओवरएक्टिंग। रवि किशन ने इस रोल में बेहतरीन एक्टिंग की है।" एक यूजर का कमेंट है, "रवि किशन ने शानदार काम किया है। आमिर खान इस रोल में नहीं जमते।"
'लापता लेडीज' के लिए रवि किशन को मिला IIFA अवॉर्ड्स
रवि किशन को 'लापता लेडीज' में शानदार अदाकारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का IIFA अवॉर्ड मिला। उन्हें मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था।