दिग्गज डायरेक्टर सिकंदर भारती का निधन, अक्षय कुमार, गोविंदा जैसे स्टार्स संग बनाई थीं फ़िल्में

Published : May 25, 2024, 04:00 PM IST
Sikander Bharti Bollywood Film Director

सार

सिकंदर भारती ने अपने करियर में राजेश खन्ना, नसीरुद्दीन शाह, अक्षय कुमार, गोविंदा और चंकी पांडे जैसी कलाकारों के साथ काम किया था। उनकी फैमिली में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के गलियारों से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर सिकंदर भारती नहीं रहे। 60 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शुक्रवार, 24 मई को सिकंदर भारती ने अंतिम सांस ली। भारती का अंतिम संस्कार शनिवार, 25 मई को मुंबई वेस्ट के जोगेश्वरी स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया। हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि भारती का निधन कैसे हुआ।

अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए सिकंदर भारती

सिकंदर भारती के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म बिरादरी से जुड़े लोग और उनके फैन्स फिल्म इंडस्ट्री में उनके अमूल्य योगदान को याद कर रहे हैं। लोग सिकंदर भारती की फिल्मों का जिक्र कर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिकंदर भारती अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इसमें उनकी पत्नी है, जिसका नाम पिंकी है। सिकंदर की तीन बेटियां भी हैं, जनका नाम सिपिका, युविका और सुकरात है।

इन फिल्मों में किया था सिकंदर भारती ने काम

सिकंदर भारती ने बॉलीवुड को कई शानदार फ़िल्में दी। इनमें राजेश खन्ना, नीलम कोठारी और चंकी पांडे स्टारर 'घर का चिराग', अक्षय कुमार और मधु स्टारर 'ज़ालिम', राजेश खन्ना, चंकी पांडे, अमृता सिंह स्टारर 'रुपए दस करोड़', माणिक बेदी, सम्राट मुखर्जी स्टारर 'भाई भाई', अक्षय कुमार, अश्विनी भावे स्टारर 'सैनिक', नसीरुद्दीन शाह, मधु स्टारर 'सर उठा के जियो', नसीरुद्दीन शाह, इन्दर कुमार स्टारर 'दंड-नायक', गोविंदा स्टारर 'रंगीला राजा', चंकी पांडे, सोनम स्टारर 'पुलिस वाला' और अमजद खान, शक्ति कपूर और राज बब्बर स्टारर 'दो फंटूश' शामिल हैं। सिकंदर भारती की फ़िल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट ना हुई हों, लेकिन दर्शकों ने इन्हें खूब एन्जॉय किया है और इनके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे।

और पढ़ें…

कश्मीरी पंडित, खान फैमिली में की शादी, बीवी भी उम्र में 5 साल बड़ी

देश के 10 सबसे महंगे डायरेक्टर में 7 साउथ के, करन जौहर लिस्ट से बाहर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Salman की सिकंदर क्यों हुई फ्लॉप? Rashmika Mandanna ने किया बड़ा खुलासा
Mardaani 3 एक्ट्रेस को किससे लग रहा इतना डर, बोलीं- 'वह मुझे थप्पड़ मार देगी'