
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस लैला खान, उनकी मां और चार भाई-बहनों की हत्या के मामले में उनके सौतेले पिता परवेज़ टाक को मौत की सजा मिली है। मुंबई सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को 13 साल पुराने इस मामले में फैसला सुनाया है। शुक्रवार को अपने फैसले में जज एसबी पवार ने कहा कि यह केस रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर केस की कैटेगरी में आता है। इसके साथ ही उन्होंने परवेज़ टाक को मौत की सजा का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं, परवेज़ को सबूत मिटाने के आरोप में सात साल सश्रम कारावास की सजा दी गई और उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
मौत की सजा पर मुहर बॉम्बे हाईकोर्ट को लगानी है
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परवेज़ टाक की सजा-ए-मौत पर मुहर बॉम्बे हाईकोर्ट से लगवानी होगी। गौरतलब है कि इससे पहले सेशन कोर्ट में परवेज़ टाक को लैला खान, उनकी मां और चार भाई-बहनों कीई हत्या और सबूत मिटाने का दोषी ठहराया गया था।
2011 में हुई थी लैला खान की हत्या
एक्ट्रेस लैला खान, उनकी मां और चार भाई-बहनों की हत्या 2011 में की गई थी। इस सामूहिक मर्डर को अंजाम फ़रवरी 2011 महाराष्ट्र के इगतपुरी स्थित उनके बंगले पर ही दिया गया था। परवेज़ टाक ने पहले लैला की मां सेलिना को मारा, जिनकी संपत्ति को लेकर उसकी उनसे बहस हुई थी। इसके बाद उसने लैला खान और उनके चार भाई-बहनों की हत्या कर दी।
लैला खान की मां का तीसरा पति था परवेज़ टाक
परवेज़ टाक लैला खान की मां सेलिना का तीसरा पति था। उसे लगता था कि सेलिना और उसकी फैमिली उसके साथ नौकर की तरह व्यवहार करती है। उसे यह डर भी था कि सेलिना और उसकी फैमिली दुबई जाते वक्त उसे भारत में ही छोड़ देगी। इस सामूहिक हत्याकांड का खुलासा उस वक्त हुआ, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्रिमिनल हिस्ट्री के चलते परवेज़ टाक को गिरफ्तार किया।
और पढ़ें…
12वीं बोर्ड में '...रामायण' की उर्मिला ने किया कमाल, बनाए इतने प्रतिशत
400 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म से निकाली गई थीं जान्हवी कपूर? जानिए वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।