
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों कई सारी वजहों से सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान के घर पर हुई गोलीबारी घटना के बाद उनकी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा होने लगी। इसके बाद सिकंदर की स्टारकास्ट और बजट को लेकर जानकारियां सामने आई। इन सबके बीच अब रेस की फ्रेंचाइजी को लेकर खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान रेस 4 (RACE 4) लेकर आ रहे हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। वैसे, आपको बता दें कि रेस के पहले दोनों पार्ट में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में थे और फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी। फिर सलमान रेस 3 (RACE 3) का हिस्सा बने और फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई।
RACE 4 का सभी को इंतजार
आपको बता दें कि लंबे समय से फैन्स रेस 4 की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। वे एक बार फिर अपने फेवरेट स्टार को स्क्रीन पर ताबड़तोड़ एक्शन करते देखना चाहता है। अब रेस 4 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसमें भी सलमान खान ही लीड रोल में रहेंगे। खबरों की मानें तो रेस 4 का पटकथा शिराज अहमद ने लिखना शुरू कर दी है। इन्होंने ही बाकी तीनों फिल्मों की कहानी लिखी थी। प्रोड्यूसर रमेश तौरानी पटकथा पूरी होने तक फिल्म के डायरेक्टर की तलाश पूरी कर लेंगे। बता दें कि सलमान फिलहाल सिकंदर की शूटिंग में बिजी है। इसकी शूटिंग पूरी करने के बाद वे रेस 4 पर काम शुरू करेंगे। 2025 तक रेस 4 फ्लोर पर आ जाएगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
रेस फ्रेंचाइजी के बारे में
पहली रेस 2008 में रिलीज हुई थी और इसमें सैफ अली खान के साथ बिपाशा बसु , कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना और समीरा रेड्डी नजर आए थे। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म सुपरहिट रही थी। वहीं, रेस 2 सिनेमाघरों में 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज के साथ अनिल कपूर, अमीषा पटेल लीड रोल में थे। यह फिल्म भी हिट रही थी। 2018 में रेस 3 में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह, बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम नजर आए। ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई।
ये भी पढ़ें...
67 में 37 के दिखते हैं अनिल कपूर, जानें बुढ़ापे में जवान दिखने का राज
एकता कपूर की 'नागिन' बन फूटी इन 7 हसीनाओं की किस्मत, 4 अभी तक बेरोजगार