
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडस्ट्री में आजकल बिग बजट फिल्मों को ज्यादा तवज्जों दी जाती है, लेकिन कभी-कभी लो बजट फिल्में भी कमाल कर जाती है। अब डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को लिजिए। फिल्म चाहे सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद तो इसने कमाल कर दिया। बता दें कि व्यूज के मामले में इसने झंडे गाढ़ दिए है। इतना ही नहीं लापता लेडीज ने तो व्यूज के मामले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 900 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली एनिमल (Animal)तक को पीछे छोड़ दिया है।
Laapataa Ladies को मिले 13.8 million व्यूज
लापता लेडीज नेटफ्लिक्स पर कमाल कर रही है। फिल्म को 13.8 मिलियन व्यूज मिले हैं। बता दें कि लापता लेडीज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। ओटीटी पर तो फिल्म ने जमकर गदर किया। बता दें कि किरण राव ने लापता लेडीज को 4-5 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म की कहानी शादी के बाद दुल्हन की अदला-बदली को लेकर बेस्ड है।
व्यूज के मामले में फाइटर टॉप पर
लापता लेडीज ओटीटी पर व्यूज के मामले में रणबीर कपूर की एनिमल से भी आगे निकल गई है। हालांकि, फिल्म अभी ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को मात नहीं दे पाई है। ऋतिक रोशन की फाइटर 14 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म है। लापाता लेडीज (13.8 मिलियन) और एनिमल (13.6 मिलियन) को दूसरे और तीसरे स्थान पर है। अजय देवगन और आर माधवन की शैतान 13 मिलियन व्यूज के साथ चौथे स्थान पर है। शाहरुख खान की डंकी ने नेटफ्लिक्स पर 10.8 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं, जिससे यह 5वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें...
2024 में 8 हसीनाओं का दिखेगा BO पर जलवा, 38 दिनों में ये 2 मचाएंगी धूम
67 में 37 के दिखते हैं अनिल कपूर, जानें बुढ़ापे में जवान दिखने का राज