'मैं ख़ुदकुशी से मर जाऊं तो इसका जिम्मेदार...' 33 साल की एक्ट्रेस का सुसाइड नोट देख हैरान हुए फैन्स

पायल घोष 2020 में अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर चर्चा में रही थीं। उन्होंने एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की ख़ुदकुशी के बाद मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि ख़ुदकुशी किसी के लिए कभी कोई ऑप्शन नहीं हो सकता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'साथ निभाना साथिया' जैसे टीवी सीरियल्स और 'पटेल की पंजाबी शादी' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस पायल घोष ( Payal Ghosh) ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट शेयर कर सनसनी फैला दी है। हालांकि, यह सुसाइड नोट आधा-अधूरा है। लेकिन इसे देखकर उनके फैन्स चिंता में पड़ गए हैं। लोग कमेंट बॉक्स में अपनी चिंता जताते हुए पायल से उनका हालचाल पूछ रहे हैं। वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स ऐसे बभी हैं, जो इस सेंसेटिव मामले में भी पायल को ट्रोल करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

पायल ने सुसाइड नोट में क्या लिखा

Latest Videos

33 साल की पायल ने सोशल मीडिया पर अपना नोट शेयर करते हुए किसी तरह का कैप्शन नहीं लिखा है। उन्होंने जिस कागज़ पर यह सुसाइड नोट लिखा है, वह मुंबई के किसी ताज महल टावर का पर्चा है। पायल ने इसमें लिखा है,. "यह मैं पायल घोष हूं। अगर मैं ख़ुदकुशी या हार्ट अटैक से मर जाती हूं तो जो लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे, वो हैं..." पायल ने बस इतना ही लिखा है। उन्होंने ना किसी का नाम मेंशन किया है और ना ही कोई इशारा किया है। इसके चलते लोग कन्फ्यूज भी हो रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

पायल का सुसाइड नोट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "नजदीकी हॉस्पिटल जाएं। लोग सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये क्या बक#& है, कोई दिक्कत है तो डिस्कस करो। पुलिस है, परिवार है।" एक यूजर का कमेंट है, "ये मत भूलो कि तुम्हे नीचे गिराने वालों से ज्यादा तुम्हे प्यार करने वाले लोग हैं। जिंदगी एक ही मिलती है। इसे जियो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "देखो मैं सिर्फ इतना बोलूंगा कि कुछ भी परमानेंट नहीं है इस दुनिया में। तो आपकी लाइफ में जो चल रहा है, मुझे नहीं पता। लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि ये टाइम भी निकल जाएगा, कितना भी खराब क्यों ना हो। भगवान पर भरोसा रखो। भगवान किसी का बुरा नहीं होने देते, बस उम्मीद रखो उन पर। भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।" एक साइकोलॉजिस्ट ने लिखा है, "क्या परेशानी है? सब ठीक है ना? मुझे अभी कॉल करो।"

कई भाषाओं की फिल्मों में दिखीं पायल

पायल घोष ने हिंदी के अलावा इंग्लिश, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वे उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं, जब 2020 में #MeToo कैंपेन के तहत उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। हालांकि, कश्यप ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया था। बाद में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में पायल घोष पर मानहानि का मुकदमा किया था। ऋचा ने आरोप लगाया था कि पायल ने अनुराग कश्यप वाले मामले में बेवजह उनका नाम घसीटा है।

और पढ़ें….

आमिर खान की इन 8 फिल्मों का अनाउंसमेंट तो हुआ, लेकिन कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकीं

क्यों शराब पीते थे कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने बताई असली वजह, बिग बी से माफ़ी मांगने का कारण भी बताया

OSCAR 2023 से पहले भी सिर चढ़कर बोला 'RRR' का जादू, ये 16 बड़े अवॉर्ड्स कर चुकी अपने नाम'

नाटू-नाटू को सालों तक रखा जाएगा याद', ऑस्कर जीतते ही आई पीएम मोदी की बधाई, राहुल गांधी ने भी जताई ख़ुशी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य