600 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष' का गाना 'जय श्री राम' रिलीज, सुनकर लोग बोले- रोंगटे खड़े हो गए

16 जून को रिलीज होने जा रही 'आदिपुरुष' के गाने 'जय श्री राम' के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जबकि इसे आवाज़ एक साथ कई सिंगर्स ने दी है। गाने का संगीत अजय-अतुल का है, जो देखने और सुनने वालों को काफी पसंद आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) स्टारर अपकमिंग माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush)का पहला सॉन्ग 'जय श्री राम' (Jai Shree Ram) रिलीज कर दिया गया है। गाना इतना उत्साह से भरा हुआ है कि इसे सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। खासकर जब इस गाने में जय श्री राम का जय घोष होता है, तब दर्शक पूरी तरह इसमें डूब जाते हैं। खुद प्रभास ने इस गाने की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा है, "मंत्रों की शक्ति का सार, भक्तों की भक्ति का सार, श्री राम का नाम है अपरंपार।"

क्या है 'आदिपुरुष' के इस गाने में?

Latest Videos

गाने की शुरुआत 'कौन है जो तुम्हारा रास्ता रोके, किसको मिला है ये अधिकार। उखड़ जाते हैं पर्वत के पांव, जब तुम भरते हो हुंकार।' से होती है। इसके बाद अशोक वाटिका में बैठी हुई सीता जी दिखाई जाती हैं, राम-हनुमान मिलन की झलक दिखती है, संजीवनी बूटी के लिए हनुमान जी का पर्वत उखाड़ना, वानर सेना द्वारा समुद्र सेतु का बंधन, भगवान राम का शबरी के जूठे बेर खाने और हनुमान जी द्वारा लंका जलाने जैसे कई सीन गाने में दिखाए गए हैं। हर सीन में VFX का कमाल देखने को मिल रहा है।

‘जय श्री राम’ पर इंटरनेट यूजर्स के रिएक्शन

गाना फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने अपने प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में शेयर की है।मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यकीन मानिए, जो लोग यह समझ नहीं पाए, उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। यह भगवान राम की ताकत है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह एक गाना नहीं है, एक इमोशन है। जय श्री राम।" एक मुस्लिम यूजर ने लिखा है, "धर्म से अलग, लेकिन म्यूजिक से एक। जय श्री राम। यह दूरदर्शन के रामायण वाले दिनों में वापस ले गया।" एक यूजर का कमेंट है, "OMG! यह परफेक्ट है। मेरी पूरी फैमिली इसे रिपीट कर-करके देख और सुन रही है। जय श्री राम।"

(जय श्री राम गाने का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।)

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे ‘जय श्री राम’ के बोल

गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक अजय-अतुल ने दिया है। गाने को आवाज़ कई सिंगर्स ने मिलकर दी है। बात 'आदिपुरुष' की करें तो ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में हुआ है। फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म 16 जून को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज की जाएगी।

और पढ़ें…

सिर्फ ₹ 1.50 लाख में हुई एक्ट्रेस की शादी, साड़ी की कीमत कर देगी हैरान

कुतुबमीनार जैसी ऊंचाई, कैफे से जिम, स्विमिंग पूल तक की सुविधा, कुछ ऐसा होगा सलमान खान का 19 मंजिला होटल

गुजरात के गांव में ट्रैक्टर चलाती दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या, VIDEO देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

बेटी संग Cannes से लौटीं ऐश्वर्या राय, इस बदलाव पर टिकी लोगों की नजर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला