Pathaan की कामयाबी के बाद शाहरुख खान ने शुरू की 200 Cr बजट वाली जवान की शूटिंग, सामने आई PHOTO

Published : Feb 01, 2023, 04:05 PM IST
after pathaan success shahrukh khan unseen photo from jawan set viral KPJ

सार

पठान की सक्सेस के बीच खबर है कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से शाहरुख की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। उनकी फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर जो करिश्मा कर दिखाया है, शायद ही बॉलीवुड के इतिहास में पहले ऐसा कभी हुआ हो। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 625 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब खबर है कि उन्होंने अपनी फिल्म जवान (Jawan) की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रही है। बता दें कि 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म जवान को साउथ के सुपर डायरेक्टर एटली (Atlee) डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान की रिलीज की वजह से शाहरुख ने जवान की शूटिंग से ब्रेक ले लिया था।

शाहरुख खान ने शुरू की जवान की शूटिंग

फिल्म जवान के सेट से जुड़ी शाहरुख खान की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने चेहरे पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं। वो क्रूसे घिरे हुए एक वैन के बगल में खड़े है। उन्होंने अपने बालों की पोनीटेल बना रखी है। पठान के बाद अब फैन्स उनकी जवान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक एंटरटेनिंग फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। इसमें उनका एक किरदार खुफिया एजेंट और दूसरा का चोर का होगा। फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर भी हैं। एटली निर्देशित फिल्म को शाहरुख रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शाहरुख खान की पठान का धमाका

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रखा है। फिल्म ने एक वीक में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ और वर्ल्डवाइड 625 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। आपको बता दें यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स कीयह चौथी फिल्म है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। पठान में सलमान खान के कैमियो ने मचा ला दिया। बता दें कि पठान ने शाहरुख ने करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। वह आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो डिजास्टर साबित हुई थी।

 

ये भी पढ़ें..

सड़क पर कपड़े संभालती दिखीं दौड़ती-भागती योगा करने पहुंची मलाइका अरोड़ा, इसलिए थी परेशान, 6 PHOTOS

साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आता है ये कॉमेडियन, प्रॉपर्टी इतनी की बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में

शाहरुख खान की Pathaan ने पहले वीक में तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, KGF 2-Baahubali 2 से ऐसे निकली आगे

सिर दर्द बना इन 10 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल, लिस्ट में शामिल FLOP अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार