Bholaa से पहले इन 3 फिल्मों की कमान संभालना जानें कितना भारी पड़ा अजय देवगन को, ऐसा रहा BOX OFFICE हाल

Published : Mar 06, 2023, 04:16 PM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 04:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला की ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म को अजय के ही डायरेक्ट किया है। बता दें कि इससे पहले भी 3 फिल्मों के डायरेक्शन की कमान संभाल चुके हैं।

PREV
16

अजय देवगन की फिल्म भोला में तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनित कुमार भी लीड रोल में है। वहीं, फिल्म में साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल का कैमियो भी देखने को मिलेगा। फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। 

26

आपको बता दें कि अजय देवगन ने भोला से पहले 3 फिल्में यू मी और हम, शिवाय और रनवे 34 डायरेक्ट की थी। हालांकि, इन तीनों ही फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रहा।

36

अजय देवगन ने सबसे पहले 2008 में फिल्म यू मी और हम डायरेक्ट की थी। फिल्म में अजय के साथ लीड रोल में काजोल थी। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म 40.02 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, फिल्म को फ्लॉप घोषित किया गया। 

46

इसके बाद अजय देवगन ने 2016 में आई फिल्म शिवाय के लिए डायरेक्शन की कमान संभाली। फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही रही। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 148.91 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म में एरिका कार, सायशा सहगल और अबीगैल ईम्स थे। 

56

2022 में आई फिल्म रनवे 34 को भी अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म को 75 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने 53.77 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन थे। 

66

बात अजय देवगन की फिल्म भोला की करें तो यह मूवी साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक हैं। साउथ फिल्म में एक्टर कार्थी ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया थाष। फिल्म ने करीब 105 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जबकि इसका बजट 50 करोड़ था। 

ये भी पढ़ें..
चुप्पी के कारण मुझे गलत आदमी कहा गया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द, बोले- पत्नी को सिर्फ पैसा चाहिए

सालभर पहले ही गुपचुप शादी कर चुका TV की किन्नर बहू का 'पति', अब खुला राज, जानें कौन है दुल्हनिया

SRK की पठान ने 40 दिन में वर्ल्डवाइड कमाए करोड़ों, इस रकम में बन जाए अक्षय-आमिर की कई लो बजट मूवी

Recommended Stories