
Akshay Reply To Jaya Bachchan Toilet Ek Prem Katha Controversy :
अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस जया बच्चन के उनक कॉमेन्ट का जवाब दिया है, जो उन्होंने टॉयलेट एक प्रेम कथा के लिए दिए थे। खिलाड़ी कुमार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म बनाकर उन्होंने कुछ गलत किया है, अक्षय ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो ये सच होना चाहिए ।
कोई मूर्ख ही करेगा ऐसी फिल्मों को क्रिटिसाइज
अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उनसे सोशल और राजनीतिक मुद्दों पर फिल्मों के प्रति जुड़ाव के बारे में पूछा गया था। जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा गया कि क्या इससे दुख होता है जब ऐसी फिल्मों की इंडस्ट्री के लोग ही क्रिटिसाइज करते हैं।
इसपर अक्षय ने कहा, "मुझे नहीं लगता किसी ने इन मूवी को क्रिटिसाइज किया है। कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसी फिल्मों को आलोचना करेगा। अब आप ही देखिए ना मैंने पैडमैन बनाई, एयरलिफ्ट, टॉयलेट एक प्रेम कथा, जैसी फिल्में बनाई है। रानीगंज केसरी और अब केसरी चैप्टर 2... हमारी लिस्ट में ऐसी कई सारी फिल्में हैं। अक्षय ने आगे कहा कि कोई फिल्म अगर लोगों को कुछ सिखाती है, किसी बुराई के खिलाफ उन्हें शिक्षित करती है, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी इन फिल्मों की आलोचना करेगा है। केवल एक स्टूपिड ही ऐसी फिल्मों को बुरा बोल सकता है।
तभी, कुछ पत्रकारों ने बताया कि जया ने फिल्म के टाइटल में "टॉयलेट" शब्द की वजह से कहा था कि वे ऐसी फिल्म कभी देखने नहीं जाएंगी। इस पर अक्षय ने साझा किया, "अगर उन्होंने कहा है, तो सही होगा। मुझे नहीं पता अगर टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्म बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है, यदि वो कुछ कह रही हैं, तो सही होगा।