कौन है यह 2 साल की स्टार किड, जिसके पास है खुद की वैनिटी वैन? ऐसे हुआ खुलासा

Published : Sep 25, 2025, 08:26 PM IST
Alia Bhatt

सार

Alia Bhatt Vanity Van: महेश भट्ट ने खुलासा किया कि आलिया शूटिंग या इवेंट पर बेटी राहा को साथ ले जाती हैं और उसके लिए खास वैनिटी वैन रहती है। वहां नर्सरी जैसा माहौल है। महेश ने कहा आलिया मां बनकर भी एक्टिंग के प्रति जुनून नहीं खोईं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट काफी लग्जरी लाइफ जीती है। इस बीच आलिया के पिता महेश भट्ट ने खुलासा किया है कि जब आलिया किसी इवेंट में जाती हैं या शूटिंग कर रही होती हैं, तब वहां पर उनकी बेटी राहा की एक खुद की वैनिटी वैन होती है, जहां वो समय बिताती हैं। उनके इस खुलासे को सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।

महेश भट्ट का खुलासा

महेश ने राहा की वैनिटी वैन के बारे में बात करते हुए कहा, 'आलिया ने रणबीर से शादी करने का फैसला किया, उनकी फिल्में लगातार हिट होती गईं, उनकी एक बच्ची है। वो हाल ही में अपनी बेटी को साथ लेकर गुच्ची इवेंट के लिए मिलान गई थीं। मैंने हाल ही में उनके और मिस्टर बच्चन के साथ एक एड किया था। उस समय मैंने वहां देखा कि वहां पर राहा के लिए एक वैनिटी वैन थी। फिर आलिया ने कहा कि पापा, आप राहा के कमरे में क्यों नहीं बैठते? तो मैंने कहा कि मैं इसे गंदा नहीं करना चाहता, क्योंकि वो एक नर्सरी स्कूल जैसा लग रहा था। वो एक मंदिर जैसा लग रहा था। मैंने कहा, 'नहीं, नहीं, नहीं, बूढ़े आदमी के लिए वहां कोई जगह नहीं है।' लेकिन ये नए जमाने की एक्ट्रेस हैं। वे काम करती हैं, वे मां बनती हैं और वे अपने बच्चों को साथ लेकर इवेंट्स में जाती हैं।'

ये भी पढ़ें..

इन 6 अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर कपूर, लिस्ट में चार तो सिर्फ सीक्वल ही

Salman Khan अगले 4 साल में इन 10 फिल्मों में आएंगे नज़र, एक्शन से रोमांस तक का लगाएंगे तड़का

महेश भट्ट ने की आलिया की तारीफ

महेश भट्ट ने कहा, 'आलिया हमेशा से एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं। मां बनने के बाद भी, एक्टिंग के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ है। उन्होंने मुझे हैरान कर दिया है, मुझे नहीं लगता था कि वो ऐसा कुछ कर सकती थीं। उन्होंने मुझे 'हाईवे' और 'उड़ता पंजाब' में हैरान कर दिया।' आपको बता दें महेश भट्ट और आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, फराह खान (और उनके कुक दिलीप), श्रीलीला, अनुभव सिंह बस्सी और अन्य कलाकारों के साथ फ्लिपकार्ट के एक विज्ञापन में साथ नजर आए थे। इसके बाद यह ऐड काफी तेजी से वायरल हुआ और कई लोगों ने इसकी तुलना 'ओम शांति ओम' के फेमस सॉन्ग 'दीवानगी दीवानगी' से की, जिसमें कई सितारों ने कैमियो भी किया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के पास कितने पैसे? कहां से करते हैं कमाई और कितनी है सैलरी?
SRK की बेटी को किसने रुलाया, लीड रोल छोड़िए सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए किया रिजेक्ट?