National Film Award: शाहरुख से मिलाया हाथ, अब धोने की नहीं हो रही हिम्मत, जूरी मेंबर की पोस्ट वायरल

Published : Sep 25, 2025, 07:03 PM ISTUpdated : Sep 25, 2025, 07:09 PM IST
National Film Award Jury Member

सार

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 में जूरी मेंबर और ओडिशा एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा ने शाहरुख खान से पहली बार मुलाकात कर हाथ मिलाने के बाद अपने  हाथ नहीं धोए हैं। उनकी पोस्ट अब वायरल हो  रही है।

National Film Award Jury Member Hasn't Washed Hands: दिल्ली के विज्ञान भवन में 23 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन किया गया था। अब यहां से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। जूरी मेंबर में शामिल प्रकृति मिश्रा का एक वायरल पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ओडिशा की एक्ट्रेस और 2018 की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, प्रकृति मिश्रा ने दावा किया है कि समारोह में शाहरुख खान से हाथ मिलाने के बाद से उन्होंने अपने हाथ नहीं धोए हैं। वे पहली बार शाहरुख खान से मिलीं थीं।

शाहरुख खान, रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवार्ड

दिल्ली में राष्ट्रपति दोपद्री मुर्मू के नेतृत्व और कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का भव्य समारोह का आयोजन हुआ था। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और रानी मुखर्जी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं में शामिल थे, इसके साथ ही विक्रांत मैसी भी विनर लिस्ट में शामिल थे। इस समारोह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राष्ट्रीय पुरस्कारों की जूरी सदस्यों में से एक, प्रकृति मिश्रा का एक ऐसा ही वायरल पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें-
SRK ने राष्ट्रपति के सामने की बच्चों वाली हरकत? विक्रांत मैसी ने किया बड़ा खुलासा
 

किंग खान के साथ मिलाया हाथ, अब धोने की नहीं हो रही हिम्मत

ओडिशा की एक्ट्रेस और 2018 की नेशनल अवार्ड विनर ने दावा किया कि समारोह में शाहरुख खान के साथ हैंड शेक करने के बाद से उन्होंने अपने हाथ नहीं धोए हैं। कार्यक्रम के अंदर के कई अनदेखे पलों को पोस्ट करते हुए, एक्ट्रेस ने जूरी का हिस्सा बनने और शाहरुख के साथ एक जगह मौजूद करने के लिए आभार जताया है।  बता दें कि शाहरुख खान को अपने 30 साल से ज़्यादा लंबे करियर में अपनी फ़िल्म जवान के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

 

 

ये भी पढ़ें-

Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच

एक्ट्रेस ने लिखा, "जब मुझे '71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' के लिए केंद्रीय पैनल जूरी का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था। मुझे नहीं पता था कि मैं उन 11 लोगों की टीम का हिस्सा बनूंगी जो @iamsrk सर को उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने के लिए जिम्मेदार होंगे।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!