सलमान खान को अंकल क्यों बुलाती थीं काजोल, 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में किया मजेदार खुलासा

Published : Sep 25, 2025, 05:58 PM IST
twinkle Khanna

सार

काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए शो में सलमान खान और आमिर खान फर्स्ट एपिसोड के खास मेहमान बनकर पहुंचे। यहां काजोल ने खुलासा किया कि वो बचपन में सलमान को 'अंकल' बुलाती थीं, जिस पर सब हंस पड़े और सलमान ने अपने पुराने रिश्तों की यादें साझा कीं। 

काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में सलमान खान और आमिर खान स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए। वहीं इस दौरान काजोल ने खुलासा किया कि वो शुरुआत में सलमान खान को अंकल कहती थीं। उनकी इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए।

ट्विंकल खन्ना की सलमान और आमिर से कैसे हुई थी पहली मुलाकात

ट्विंकल खन्ना ने बातचीत की शुरुआत एक दिलचस्प सवाल से की। उन्होंने आमिर खान और सलमान खान से पूछा कि क्या उन्हें याद है कि वो पहली बार कहां मिले थे। आमिर को यह याद नहीं था, लेकिन सलमान को वो पल अच्छी तरह याद था। उन्होंने बताया कि जब ट्विंकल पढ़ाई कर रही थीं, तब उनकी उनसे मुलाकात हुई थी। इस पर ट्विंकल ने मुस्कुराते हुए किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'मुझे बिल्कुल याद है, मैंने सलमान को संगीता बिजलानी के साथ बैठे देखा था। उस वक्त मैं साइकिल चला रही थी। उन्हें देखते-देखते मेरा ध्यान भटक गया और साइकिल सीधे एक गड्ढे में जा गिरी।' फिर ट्विंकल ने आमिर की ओर रुख करते हुए कहा कि वे पहली बार एक स्टूडियो में मिले थे, और उस वक्त वे उनसे मिलने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं।

ये भी पढ़ें..

Salman Khan की वो बीमारी, जिससे ठीक होने के लिए उन्होंने कराई 8 घंटे की सर्जरी

OTT पर कब और कहां देखें 'धड़क 2', जानिए बजट से लेकर कलेक्शन सहित सब कुछ

सलमान खान को अंकल क्यों कहती थीं काजोल?

काजोल ने सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि उस वक्त वो सिर्फ 12 साल की थीं और उन्हें 'सलमान अंकल' कहकर बुलाया करती थीं। इस बात पर सलमान हंस पड़े और फिर उन्होंने काजोल के पिता शोमू मुखर्जी से अपने पुराने रिश्ते की यादें साझा कीं। सलमान ने कहा, 'मैं काजोल के पिता के बेहद करीब था। हमारे बीच काफी अच्छे संबंध थे। वो हफ्ते में दो बार मेरे घर आया करते थे। आखिरी बार वो मेरे घर अपने निधन से ठीक दो दिन पहले आए थे। वो घर आए, अंदर बैठे और बोले, 'एक ड्रिंक बना दे।' मैंने कहा, 'अरे शोमू दा, नहीं।' तो उन्होंने जवाब दिया, 'कोई बात नहीं, मैं दो-तीन दिन में जा रहा हूं, तू एक बना दे बस।' मैंने उनके लिए ड्रिंक बनाई... और दो दिन बाद वो इस दुनिया से चले गए।' सलमान ने यह भी कहा कि उनके पिता सलीम खान भी शोमू मुखर्जी के बहुत अच्छे दोस्त थे और उनका बहुत सम्मान करते थे। बातचीत के अंत में सलमान ने भावुक होकर कहा, ‘मुखर्जी परिवार इंडस्ट्री के सबसे अच्छे परिवारों में से एक है।’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!