Sonu Sood का बच्चे की मौत पर टूटा दिल, मदद का दिया था भरोसा, अब कही ये बात

Published : Sep 25, 2025, 05:47 PM IST
sonu sood emotional post avijot death

सार

पंजाब बाढ़ राहत कार्य के दौरान मिले किडनी की बीमारी से जूझ रहे अविजोत की मौत ने सोनू सूद को गहरा सदमा दिया है।  एक्टर ने उसकी मदद का वादा किया था, अब इमोशनल पोस्ट में उसकी फैमिली के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही है।

Sonu Sood Emotional Post Avijot Death:  बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर मुसीबत के मारे परिवारों की मदद की थी। इस दौरान एक्टर अविजोत नाम के एक बच्चे से मिले थे, जो किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। उसकी मौत ने सोनू की झकझोर दिया है।

सोनू का अभिजोत से कनेक्शन बनने से पहले ही टूट गया। दोनों की मुलाक़ात कुछ दिन पहले ही राहत कार्यों के दौरान हुई थी। एक्टर ने बच्चे और उसके परिवार से वादा किया था कि वह बाढ़ से हुई तबाही के बावजूद बच्चे का इलाज जारी रखने के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे।

 

 

सोनू सूद ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

अब सोनी सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये दुखद जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा- अविजोत का निधन हो गया है, और वह अपने पीछे शोकाकुल माता-पिता और प्रियजनों को छोड़ गए हैं। सोनू सूद ने इमोशनल नोट में लिखा, "अविजोत, जिस दिन से मैं तुमसे मिला, तुमने अपनी ताकत से मुझे इंस्पायर किया। आज मैं अलविदा कह रहा हूं, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे परिवार के साथ रहूंगा। नन्ही परी की आत्मा को शांति मिले।"

गरीबों के मसीहा ने बच्चे से की थी मुलाकात

कुछ दिन पहले, सोनू ने हॉस्पिटल जाकर अविजोत और उसके फैमिली से मिलने की तस्वीरें शेयर की थीं। एक्टर ने उससे बात की और उसका सिर भी सहलाया। सोनू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आज पंजाब में नन्हें अविजोत से मुलाकात हुई - एक बहादुर बच्चा जिसके आगे एक बड़ी लड़ाई है। हम उसे ठीक होने में हर संभव मदद करेंगे। इस नन्हे फरिश्ते को शक्ति और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वह अकेला नहीं है।"

ये भी पढ़ें- 

Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच


ये भी पढ़ें-

SRK ने राष्ट्रपति के सामने की बच्चों वाली हरकत? विक्रांत मैसी ने किया बड़ा खुलासा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार