
Sonu Sood Emotional Post Avijot Death: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर मुसीबत के मारे परिवारों की मदद की थी। इस दौरान एक्टर अविजोत नाम के एक बच्चे से मिले थे, जो किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। उसकी मौत ने सोनू की झकझोर दिया है।
सोनू का अभिजोत से कनेक्शन बनने से पहले ही टूट गया। दोनों की मुलाक़ात कुछ दिन पहले ही राहत कार्यों के दौरान हुई थी। एक्टर ने बच्चे और उसके परिवार से वादा किया था कि वह बाढ़ से हुई तबाही के बावजूद बच्चे का इलाज जारी रखने के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे।
अब सोनी सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये दुखद जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा- अविजोत का निधन हो गया है, और वह अपने पीछे शोकाकुल माता-पिता और प्रियजनों को छोड़ गए हैं। सोनू सूद ने इमोशनल नोट में लिखा, "अविजोत, जिस दिन से मैं तुमसे मिला, तुमने अपनी ताकत से मुझे इंस्पायर किया। आज मैं अलविदा कह रहा हूं, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे परिवार के साथ रहूंगा। नन्ही परी की आत्मा को शांति मिले।"
कुछ दिन पहले, सोनू ने हॉस्पिटल जाकर अविजोत और उसके फैमिली से मिलने की तस्वीरें शेयर की थीं। एक्टर ने उससे बात की और उसका सिर भी सहलाया। सोनू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आज पंजाब में नन्हें अविजोत से मुलाकात हुई - एक बहादुर बच्चा जिसके आगे एक बड़ी लड़ाई है। हम उसे ठीक होने में हर संभव मदद करेंगे। इस नन्हे फरिश्ते को शक्ति और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वह अकेला नहीं है।"
ये भी पढ़ें-
Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच
ये भी पढ़ें-
SRK ने राष्ट्रपति के सामने की बच्चों वाली हरकत? विक्रांत मैसी ने किया बड़ा खुलासा