क्यों 1 दिन में 200 सिगरेट पीते थे अमिताभ बच्चन, दबाकर खाते थे नॉनवेज भी

Published : Oct 03, 2024, 09:58 AM IST
amitabh bachchan birthday on 10 october

सार

अमिताभ बच्चन 10 अक्टूबर को 82 साल के हो जाएंगे। जन्मदिन से पहले उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था एक वक्त था जब वे दिनभर में 200 सिगरेट पी जाते थे और नॉनवेज के भी बहुत ज्यादा शौकिन थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 10 अक्टूबर को 82 साल के हो जाएंगे। बिग बी का जन्म 1942 में प्रयागराज में हुआ था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अमिताभ कभी कुछ बुरी लतों के शिकार थे। जन्मदिन से पहले उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जो उन्होंने सालों पहले इंडिया टुडे को दिया था। उन्होंने बताया था उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब वे एक दिन 200 सिगरेट पी जाते थे। इतना नहीं ही वे शराब पीने और नॉनवेज खाने के भी बहुत शौकिन थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी ये सारी आदतें छोड़ दी।

बीड़ी-सिगरेट जो मिलता पी जाता था- अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वे कोलकाता में थे तो एक दिन में 200 सिगरेट पी जाते हैं। वे चेन स्मोकर थे और बीड़ी-सिगरेट, जो भी मिलता था पी जाते थे। उन्होंने बताया था कि उन्हें सिगरेट की पीन की लत लग गई थी और इससे उन्हें सुकून मिलता था। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें शराब पीने का भी बहुत शौक था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे नॉनवेज खाना भी पसंद करते थे। इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि जब वे मुंबई आए तो उन्होंने धीरे-धीरे अपनी आदतें बदल ली। उन्होंने बताया था- "मुंबई आने के बाद मुझे अहसास हुआ कि इन चीजों की अब मुझे जरूरत नहीं है। मैंने धीरे-धीरे सब चीजों को छोड़ दिया"। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने यह सब धर्म की वजह से छोड़ा तो उन्होंने कहा था कि ये सब धर्म की वजह से नहीं बल्कि ये उनका अपना डिसीजन था।

शाकाहारी हो गए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने बताया था कि सिगरेट-शराब के साथ उन्होंने नॉनवेज भी खाना छोड़ दिया था और वे शाकाहारी हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि शूटिंग के लिए जब विदेश जाना होता है तो वहां शाकाहारी मिलना मुश्किल होता है, तो वे एडजस्ट कर लेते हैं।

अमिताभ बच्चन का करियर

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन इसी फिल्म के लिए बिग बी को बेस्ट न्यूकमर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। पहली फिल्म के बाद उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप रही। बताया जाता है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर जाने का फैसला तक कर लिया था, लेकिन अचानक उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ऑफर हुई। कहा जाता है कि बिग बी ने जंजीर की शूटिंग काफी घबराहट में की थी। वे काफी डरे हुए थे कि कहीं ये फिल्म भी फ्लॉप न हो जाए। 1973 में आई जंजीर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और बिग बी सुपरस्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में

बात अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म की करें तो उनके बर्थडे पर यानी 10 अक्टूबर को फिल्म वेट्टैयन रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में हैं। बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें बिग बी का काफी कड़क अंदाज देखने को मिला, वहीं रजनीकांत जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आए।

ये भी पढ़ें...

Sunny Deol का चढ़ा ऐसा पारा फाड़ डाली थी अपनी ही पैंट? फिर खाई 1 कसम

कौन है ये OTT हसीना, जिसके पास नहीं 3 साल से काम, अब बनाया तगड़ा प्लान

PREV

Recommended Stories

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को है इस शख्स को खोने का दर्द, सालों बाद किया खुलासा
सलमान खान की Kick 2 पर बड़ा अपडेट, स्टार कास्ट का खुलासा-विलेन होगा ये धांसू हीरो