जब बॉक्सिंग मैच में घायल हुए थे अमिताभ बच्चन, बहने लगा था नाक से खून, तब पिता से मिला था जिंदगी का सबसे बड़ा सबक

Amitabh Bachchan Defeat In Boxing Match. अमिताभ बच्चन ब्लॉग में अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने स्कूल में हुए बॉक्सिंग मैच के बारे में बताया, जिसमें उनके नाक से खूब बहने लगा था। फिर पिता ने सीखा था सबक।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कितने ही बिजी क्यों हो वह ब्लॉग लिखना नहीं भूलते हैं। अपने ब्लॉग में वह अक्सर पुरानी यादों और बातों को शेयर करते है। हाल ही में उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया और बताया कि वह बॉक्सिंग मैच में घायल हो गए थे। उनके नाक से खून पहने लगा था और आंख के नीचे काला निशान बन गया था। इसकी जानकारी उन्होंने लेटर लिखकर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को दी थी। पिता ने जवाब में उन्हें एक बुक भेजी थी, जो उनके लिए जिंदगी का सबसे बड़ा सबक बनी। बिग बी ने बताया कि हाल ही में पत्नी जया बच्चन को उनकी लाइब्रेरी से पिता की वहीं किताब मिली। उस किताब पर अब दीमग लग चुकी है लेकिन फिर भी उसे पढडा जा सकता है।

बिग बी ने लिखा था पिता को लेटर

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बचपन का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह चौथी या पांचवी क्लास में थे, तब उन्होंने स्कूल के बॉक्सिंग मैच में पार्टिसिपेट किया था। हालांकि, इस मैच में उन्हें काफी चोट लगी थी। चोट लगने के बाद उन्होंने पिता को एक लेटर लिखकर इसकी जानकारी दी थी। पिता ने जवाब की जगह उन्हें 1953 में कैंब्रिज से एक बुक भेजी थी, जिस पर उनका मैसेज लिखा था। ब्लॉग में बिग बी ने लिखा- 'हां और यह आकर्षण तब जायज हो जाता है, जब लाइब्रेरी में बाबूजी की किताबें रखी होती है, इत्तेफाक से आपको एक ऐसी किताब मिल जाए, जिस पर उनके हस्ताक्षर हो और यह आपको ही समर्पित किया गया हो एक छोटे से संदेश के साथ।

बिग बी को मिला था पिता का मैसेज

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा- काफी दिनों बाद पिता द्वारा भेजी गई बुक उन्हें मिली, जो बॉक्सिंग से ही संबंधित थी। पहले पेज पर उनका साइन थे और साथ ही उसपर उनकी सीख लिखी थी- ‘अच्छे कठीन वार मन को खुशी देते हैं।’ बात बिग के वर्कफ्रंट की करें तो वह साउथ एक्टर प्रभास और दीपिका पाकुदोण के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के में काम कर रहे है। इसके अलावा जल्दी ही उनकी गेम कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन भी शुरू होने वाला है।

 

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड के सबसे अमीर Star Kids, जानें TOP 10 की लिस्ट में NO. 1 कौन ?

इंडियन सिनेमा के 10 महंगे Stars, जानें TOP लिस्ट में कहां सलमान-अक्षय

देश का सबसे महंगा एक्टर बना साउथ का ये सुपरस्टार, Fees जान उड़ेंगे होश

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM