अनीत पड्डा ने 'सैयारा' से पहले OTT पर पर कदम रखा। उनकी पहली वेब सीरीज का टाइटल था 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय'। इस कमिंग ऐज ड्रामा में उन्होंने रूही नाम का किरदार निभाया था, जो उस ग्रुप की सदस्य थी, जो अपने पैरेंट्स के बीच तनावपूर्ण रिश्ते से निपटने के लिए संघर्ष करता है।