Saiyaara गर्ल अनीत पड्डा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, जानिए पढ़ाई-करियर के बारे में सबकुछ

Published : Oct 14, 2025, 09:09 AM IST

ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' में लीड रोल कर फेमस हुईं अनीत पड्डा 23 साल की हो गई हैं। 14 अक्टूबर 2002 को अमृतसर, पंजाब में पैदा हुईं अनीत पड्डा बतौर लीड एक्ट्रेस पहली ही फिल्म से नेशनल क्रश बन गई हैं। देखें उनकी 10 खूबसूरत तस्वीरें.…

PREV
110

अनीत पड्डा ने अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की और फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया।

210

मॉडलिंग करते वक्त अनीत ने पढ़ाई नहीं छोड़ी, बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीजस एंड मैरी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से उन्होंने ग्रैजुएशन किया।

यह भी पढ़ें : Saiyaara की एक्ट्रेस अनीत पड्डा की इमोशनल कहानी, बोलीं- दिमाग भूल जाता है, लेकिन दिल कभी नहीं भूलता

310

'सैयारा' अनीत पड्डा की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म जरूर हो, लेकिन करियर की पहली फिल्म नहीं है। उन्होंने 2022 में आई काजोल स्टारर 'सलाम वेंकी' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

410

'सलाम वेंकी' में अनीत पड्डा ने विशाल जेठवा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था और दोनों की ही फिल्म में छोटी सी भूमिका थी।

510

अनीत पड्डा ने 'सैयारा' से पहले OTT पर पर कदम रखा। उनकी पहली वेब सीरीज का टाइटल था 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय'। इस कमिंग ऐज ड्रामा में उन्होंने रूही नाम का किरदार निभाया था, जो उस ग्रुप की सदस्य थी, जो अपने पैरेंट्स के बीच तनावपूर्ण रिश्ते से निपटने के लिए संघर्ष करता है।

610

2025 में 'सैयारा' की रिलीज से पहले अनीत पड्डा को OTT प्लेटफॉर्म वेव्स की सीरीज 'ये सपनों का सफ़र' में देखा गया, जिसमें दलाई मनचंदानी की भी अहम् भूमिका थी।

710

बात 'सैयारा' की करें तो बताया जाता है कि डायरेक्टर मोहित सूरी उनके ऑडिशन से खुश नहीं थे। फिल्म के लीड एक्टर अहान पांडे ने सूरी को कन्विस किया कि वे अनीत को दूसरा मौक़ा दें।

810

'सैयारा' ने अनीत पड्डा को रातोंरात नेशनल क्रश बना दिया। उनकी और अहान पांडे की एक्टिंग और जोड़ी लोगों को इतनी पसंद आई कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 570.3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। यह 'छावा' और 'कांतारा चैप्टर 1' के 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है।

910

अनीत पड्डा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय' के बाद वे एक बार फिर डायरेक्टर नित्या मेहरा के साथ काम कर रही हैं। फिल्म का नाम होगा 'न्याय'। यह कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें फातिमा सना शेख का भी अहम् रोल होगा।

1010

अनीत पड्डा सिर्फ मॉडल और एक्ट्रेस ही नहीं हैं, वे सिंगर भी हैं। उन्होंने वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय' के गाने 'मासूम' में आवाज़ दी थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories