Saiyaara की भावनात्मक कहानी का मूल आधार ‘अर्ली ऑनसेट अल्ज़ाइमर’ है। अभिनेत्री अनीत पड्डा बताती हैं कि कैसे उनके दादाजी के अल्ज़ाइमर से संघर्ष से प्रेरित इस फिल्म ने उनके दिल को गहराई से छुआ। फिल्म ने दुनिया भर में ₹500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है।
Saiyaara Actress Aneet Padda Interview: ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनीत पड्डा की मानें तो यह फिल्म भावनात्मक रूप से उनके लिए बेहद मायने रखती है। दरअसल, फिल्म में अनीत ने वाणी बत्रा नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो बेहद कम उम्र में अलजाइमर जैसी बीमारी से जूझ रही है। उनका किरदार धीरे-धीरे पुरानी यादों को भूल जाता है, जिनमें उसका बॉयफ्रेंड कृष कपूर (अहान पांडे) भी शामिल है। 22 साल की अनीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'सैयारा' उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह उनकी पर्सनल लाइफ में भी गहराई से जुड़ी हुई है।
‘सैयारा’ एक्ट्रेस अनीत पड्डा के दादाजी को अलजाइमर
हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में अनीत पड्डा ने खुलासा किया कि उनके दादा अलजाइमर से पीड़ित हैं और वे उनका नाम तक भूल चुके हैं। बकौल अनीता, "दादू को अलजाइमर है, जिसके चलते यह फिल्म मेरे लिए और भी ज्यादा इमोशनल है। वे उस पॉइंट पर पहुंच गए हैं, जहां उन्हें ज्यादातर चीजें याद नहीं रहतीं। लेकिन मुझे कहानी पर यकीन था, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि 'दिमाग भूल जाता है, पर दिल कभी नहीं भूलता।' यह मेरे दादू के लिए एकदम सही है।"
अनीत पड्डा के दादाजी को उनका नाम तक याद नहीं
अनीत पड्डा ने आगे इमोशनल होते हुए कहा, "उन्हें (दादाजी) मेरा नाम तक याद नहीं है। उन्हें बहुत ज्यादा कुछ याद नहीं है। लेकिन वे अब भी मुझे हीरापुत या मक्खन कहते हैं। पिछली कुछ बार जब मैं उनसे मिलने गई तो उन्हें मेरे बगल में बैठने में कोई दिक्कत नहीं थी। फैमिलियर थे, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मैं कौन हूं। जब मेरी फिल्म रिलीज हुई तो वे थिएटर नहीं जा सके, क्योंकि वे बिस्तर पर थे। इसलिए मेरे पैरेंट्स ने उन्हें वीडियो दिखाए और उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'हीरापुत और मक्खन की मूवी।' यह बेहद खास था।"
'सैयारा' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में नेट 336.41 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 565.36 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
