रोचक वजहः विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को न्यूजीलैंड के कैफे से क्यों किया गया था बाहर?

Published : Sep 11, 2025, 03:53 PM ISTUpdated : Sep 11, 2025, 04:14 PM IST
Virat Kohli Anushka Sharma

सार

Virat Kohli और Anushka Sharma हाल ही में जेमिमा रोड्रिग्स के कारण चर्चा में हैं। न्यूजीलैंड के एक कैफे में चार घंटे लंबी बातचीत के बाद, स्टाफ ने सभी को politely बाहर जाने को कह दिया। यह मजेदार किस्सा अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Anushka Sharma Virat Kohli Viral Story: बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के सबसे खूबसूरत और पॉपुलर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को न्यूजीलैंड में एक कैफे से बाहर निकाल दिया गया। इसकी जो वजह सामने आ रही है, वह बेहद चौंकाने वाली है। घटना पुरानी है, लेकिन अब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने एक हालिया बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है। वे मैशएबल इंडिया के एक हालिया एपिसोड में बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके साथ अनुष्का शर्मा की बातचीत इतनी लंबी चली कि कैफे के स्टाफ ने उन्हें वहां से बाहर जाने के लिए कह दिया।

जेमिमा रोड्रिग्स का मजेदार इंटरव्यू वायरल

जेमिमा रोड्रिग्स ने मैशएबल इंडिया के यूट्यूब हैंडल द बॉम्बे जर्नी से बातचीत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जुड़ा मजेदार वाकया सुनाया। उनके मुताबिक़, न्यूजीलैंड में विराट कोहली से इजाज़त लेने के बाद उन्होंने उनके साथ बातचीत शुरू की। उन्होंने बैटिंग के बारे में बात की और इसके बाद विराट को होटल में मौजूद कैफे में बुलाया, जहां वीमेन और मैंन टीम ठहरी हुई थीं।

इसे भी पढ़ें : सुपरहिट डेब्यू, तीन 500 करोड़ी फ़िल्में दीं, अब 7 साल से पर्दे से गायब!

बकौल जेमिमा रोड्रिग्स, "अनुष्का भी वहां थीं। पहले आधे घंटे हमने क्रिकेट के बारे में बात की। उन्होंने (विराट) स्मृति मंदाना और मुझसे कहा, 'तुम दोनों में वीमेन क्रिकेट को बदलने की ताकत है और मैं यह होते देख सकता हूं।' फिर हमने जिंदगी के बारे में बात की। हमारी बातचीत तब बंद हुई, जब कैफे स्टाफ ने हमें वहां से निकाल फेंका।" जेमिमा ने इस दौरान मजाकिया लहजे में कहा कि यह बातचीत लगभग 4 घंटे चली थी।

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली का रिश्ता

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाक़ात 2013 में एक कमर्शियल की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2017 में शादी के बंधन में बंध गए। 2021 में उनकी बेटी वामिका और 2024 में बेटे अकाय का जन्म हुआ। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार बतौर लीड एक्ट्रेस 2018 में रिलीज हुई फ्लॉप फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थीं। उनकी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' बनकर तैयार है, जो झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म तीन साल से रिलीज का इंतज़ार कर रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया