
Archana Puran Singh Pet Loss: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' फेम अर्चना पूरन सिंह परिवार के एक सदस्य की मौत से सदमें में हैं। उनके फैमिली मेम्बर्स ने अपने हालिया व्लॉग में इस बात का खुलासा किया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं अर्चना के पालतू डॉग की, जिसका नाम उन्होंने बड़े प्यार से ड्रामा रखा था। हालिया व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे आयुष्मान सेठी ने ड्रामा की मौत की खबर शेयर करते हुए खुलासा किया कि वह अभी 9 साल का था। उनके मुताबिक़, उनके पैट डॉग की मौत ज्वाइंडिस से हुई है।
अर्चना के बेटे आयुष्मान सेठी ने व्लॉग में कहा, "ड्रामा अभी ज्यादा उम्र का नहीं था। वह एक हफ्ता बीमार हुआ और चल बसा।" वीडियो में आयुष्मान को उस जगह के पास बैठे देखा जा सकता है, जहां उन्होंने ड्रामा का दफनाया। उनके साथ उनकी पार्टनर योगिता बिहानी भी नज़र आ रही हैं। आयुष्मान ने इस वीडियो में यह माना कि ड्रामा की मौत के बाद कुछ दिन उनके लिए सदमे से भरे हुए थे। उस दौरान उन्होंने जानबूझकर किसी भी तरह का व्लॉग ना बनाने का फैसला लिया। हालांकि, अब उन्होंने नए उद्देश्य के साथ वापसी की है।
इसे भी पढ़ें : हे भगवान, ऐसे कंटस्टेंट से पाला ना पडे, अमिताभ बच्चन ने आखिर क्यों कही ये बात
आयुष्मान ने वीडियो में कहा की वे समाज पर पॉजिटिव इम्पैक्ट छोड़ना चाहते हैं। वे कह रहे हैं, "हम सही चीजों को प्रमोट करना चाहते हैं। हम पर्यावरण की मदद करना चाहते हैं। हम एक सस्टेनेबल लाइफस्टाइल जीना चाहते हैं। लेकिन यह रातोंरात नहीं होगा। जैसे कि योगिता ने कहा कि हमें वो बनना है, जो हम बनना चाहते हैं।" व्लॉग के अंत में आयुष्मान ने ड्रामा की कुछ तस्वीरें शेयर की, जो उसके बचपन से लेकर बड़े होने तक की हैं।
ड्रामा अर्चना के परिवार में बिल्कुल उनके फैमिली मेंबर की तरह था। उसे अक्सर अर्चना और उनके बच्चों के व्लॉग में देखा जाता था। अपने व्लॉग में अर्चना के दूसरे बेटे आर्यमन ने ड्रामा के बारे में बताते हुए कहा, "ड्रामा बहुत खुशमिजाज पप्पी था। उसे बहुत मजा आता था। वह फर्नीचर चबाता था। फ्लोर चाहता था। वह हमें जिंदगी जीना सिखाता था। वह बहुत खुशमिजाज, स्वीट, बहुत प्यारा डॉग था। हमें ड्रामा की बहुत याद आएगी।" आर्यमन ने अपने व्लॉग में यह भी बताया कि जब ड्रामा की मौत हुई, तब आयुष्मान घर में नहीं थे। अब वे घर लौटे तो उसे वहां ना पाकर टूट गए थे। उनके पिता उनके पैरेंट्स अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी को भी ड्रामा की मौत का उतना ही दुख था।