Kaun Banega Crorepati 17 में आशा हरिराम ने अमिताभ बच्चन को अपनी तारीफों से चौंका दिया। 9 सवालों का सही उत्तर देकर उन्होंने 90 हजार रुपये जीते। बिग बी भी उनकी बातों से हैरान रह गए और शो में मज़ेदार पल बने।
Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति के 17 वां सीजन बेहद मजेदार हो रहा है। इस बार तो हॉट सीट पर पहुंची आशा हरिराम ने अमिताभ बच्चन को अपने बातों से हैरान कर दिया । वे अपनी तारीफ खुद करती हैं, और खूब करती हैं। पतिदेव को चाहती है, लेकिन बोलने का मौका ही नहीं देती। अमिताभ बच्चन उनते एक मिनट में अपनी तारीफ करने के लिए कहा इसके बाद तो जैसे आशा को मनचाही मुराद पूरी हो गई। उन्होंने अपनी तारीफ में कहा कि आंखें बहुत सुंदर, लिपिस्टक का शेड बहुत अच्छा है। मेरे होंठ का शेप बहुत शानदार है। स्माइलव बहुत क्यूट है। आप मेरे फैन बन चुके हैं। मेरे को ही देख रहे हैं। फिर आसा ने अमिताहब की तारीफ की है, आवाज पसंद है...दौड़कर आने में अभी जो बैठ है ऐसा लग रहा हस्वर्ग में देवता बैठे हैं। काफी बातचीत के बाद फिर सवाल- जवाब का दौर शुरु हुआ।
आशा हरिराम से शुरु हुआ सवाल- जवाब
पहला सवाल, 5 हजार रुपए के लिए, मनमोहन देसाई की इस मूवी का नाम पूरा करें अमर, अकबर....
सही उत्तर- सी ( एंथनी )
दूसरा सवाल, 10 हजार रुपए के लिए, इनमें से सोशल.. के बाद क्या जोड़ा जाता है, जिसमें फेसबुक, इंस्टा जैसे प्लेटफॉर्म जु़ड़ते है।
सही उत्तर- बी मीडिया
तीसरा सवाल, 15 हजार रुपए के लिए, इनमें से आमतौर पर कोई कार्य कते समय पुली का उपयोग किया जाता है।
सही उत्तर- ( डी ) कुंए से पानी निकालाना
चौथा सवाल, 20 हजार रुपए के लिए, इनमें से किसे पोषक तत्ब नहीं माना जाता है, क्योंकि ये भोजन से नहीं प्राप्त होता है
सही उत्तर- ( सी ) कार्बन डायक्साइड
पांचवा सवाल, 25 हजार रुपए के लिए, चित्र देखकर बताइये कि नर्मदा नदी इनमें से किस राज्य से होकर बहती है।
सही उत्तर- ( बी ) मध्यप्रदेश
छठवां सवाल, 50 हजार रुपए के लिए, इनमें से यदि घंटे 6 रक दूसरा 12 पर है कितना का कोण बनेगा
सही उत्तर- बी 180 डिग्री
सातवां सवाल, 1 लाख रुपए के लिए, इनमें से किस देश की राजधानी के नाम में सिटी शब्द है ।
सही उत्तर- ( सी ) मेक्सिको
आठवां सवाल, 2 लाख रुपए के लिए, इनमें से किसके लिए चिकित्सा वाक्यांश रीनल केल्कुस है।
सही उत्तर- ( बी ) किडनी स्टोन
नौवां सवाल, 3 लाख रुपए के लिए, इनमें से देवी सीता का कौन सा नाम उनके राज्य से भी संबंधित जहां वे पैदा हुईं थीं।
सही उत्तर- ( ए ) वैदेही
दसवां सवाल, 5 लाख रुपए के लिए, इनमें से किस बौने तारे ने 2029 में एक शक्तिशाली जौर ज्वाला छोड़ी थी, जो सूर्य से 100 गुना तेज है।
सही उत्तर- जी प्रॉक्सिमा सेटॉरी
अमिताभ ने पीट लिया माथा
इसके बाद सुपर संदूक हुआ। जिसमें आशा ने 9 सवालाों का सही जवाब देकर 90 हजार रुपए जीत लिए। इसके पहले आशा कह चुकी थी कि यदि वे 9 सवालों का जवाब दे देती हैं तो खाना ना सही अमिताभ क्या उन्हें चाय पर अपने घर बुला लेंगे। ऐसी कई चुटली बातें शो में हुई। जिसके बाद खुद बिग बी ने कहा, हे भगवान आज मेरी पाला कहां पड़ गया। उनकी बात पर ऑडियंस ने जमकर तालिया पीटी।
