सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता के घर चोरी, इतने लाख के गहने पर हाथ साफ़ कर गए चोर

अर्पिता खान ने घर में चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके ही घर में काम करने वाला नौकर है, जिसका नाम संदीप हेगड़े बताया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर चोरी का मामला सामने आया है। अर्पिता ने मुंबई पुलिस में अपने डायमंड एअरिंग्स चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है और रिपोर्ट्स की  मानें तो पुलिस ने उनके घर के नौकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप हेगड़े के रूप में हुई है, जो विले पार्ले ईस्ट इलाके की अम्बेवाड़ी झुग्गी में रहता है। बताया जा रहा है कि संदीप अर्पिता के खार इलाके स्थित घर में नौकर के तौर पर काम कर रहा था।

अर्पिता के घर से कैसे चोरी हुए एअरिंग्स

Latest Videos

अर्पिता खान ने अपनी पुलिस शिकायत में लिखाया है कि उनके घर से डायमंड एअरिंग्स चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए हैं। उनके मुताबिक़, उनके एअरिंग्स मेकअप ट्रे में रखे हुए। अर्पिता की शिकायत के बाद खार पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर मोहन माने के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है, जिसमें पीआई विनोद गांवकर, पीएसआई लक्ष्मण काकडे, पीएसआई गवली शामिल हैं। 

4 महीने से अर्पिता के घर में काम कर रहा संदीप

बताया जा रहा है गिरफ्तार हुआ संदीप हेगड़े बीते चार महीने से अर्पिता खान के हाई राइज अपार्टमेंट में काम कर रहा था। जबकि उसके अलावा 11 अन्य लोगों का स्टाफ भाई यहां कार्यरत है। हेगड़े ने चोरी की और बिना किसी को कुछ बताए वहां से भाग गया।

संदीप के घर से मिले अर्पिता के चोरी हुए एअरिंग्स

ख़बरों की मानें तो संदीप के पास से चोरी हुए अर्पिता खान के डायमंड एअरिंग्स रिकवर कर लिए गए हैं। पुलिस को ये एअरिंग्स संदीप के घर से मिले हैं। संदीप हेगड़े को हिरासत में ले लिया गया और उसके खिलाफ IPC के सेक्शन 381 (नौकर द्वारा चोरी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सलमान खान की छोटी बहन हैं अर्पिता

अर्पिता खान सलमान खान की छोटी बहन हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान और दूसरी मां  हेलन ने अर्पिता को गोद लिया था। 2014 में अर्पिता ने आयुष शर्मा से शादी की और अब वे दो बच्चों की मां हैं। 

और पढ़ें…

धोती-गंजी में भोजपुरी एक्टर की तस्वीरें वायरल, देखकर फैन्स कर रहे साउथ के सुपरस्टार्स से तुलना'

क्या ब्रा पहनकर नाचीं थीं नुसरत भरुचा?', एक्ट्रेस का दिलचस्प किस्सा

कंगना रनौत को हर साल हो रहा 40 करोड़ रुपए का घाटा, एक्ट्रेस ने बताया आखिर क्या है इसकी वजह'

द केरल स्टोरी' बनी 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, अब 'पठान' से टक्कर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना