57 साल के दूल्हे ने 50 साल की दुल्हन संग किया जमकर डांस, देखें आशीष विद्यार्थी की शादी की नई PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में दूसरी शादी कर सबको हैरान कर दिया। 57 की उम्र में रूपाली बरुआ(50) को अपनी जीवन संगिनी बनाने वाले आशीष विद्यार्थी की शादी की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो आप नीचे देख सकते हैं।
आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें उन्हें शादी की अलग-अलग रस्में पूरी करते देखा जा सकता है।
27
कुछ तस्वीरों में आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ को डांस करते भी देखा जा सकता है। दोनों शादी की ख़ुशी में किसी की परवाह किए बिना एकदम मस्त होकर नाच रहे हैं।
37
अन्य तस्वीरों की बात करें तो इनमें कहीं आशीष रूपाली को मंगलसूत्र पहनाते दिख रहे हैं तो कहीं उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
47
आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की शादी हाल ही में हुई है। खुद आशीष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रुपाली से शादी करने की वजह उजागर की है। उन्होंने इस वीडियो में पहली पत्नी राजोशी से तलाक के बारे में भी बताया है।
57
आशीष के मुताबिक़, उनके और राजोशी के बीच मतभेद हो गए थे, इसलिए उन्होंने आपसी सहमति से रास्ते अलग करने का फैसला लिया। हालांकि, वे अकेले चलना पसंद नहीं करते। यही वजह है कि उन्होंने रुपाली को अपनी दूसरी हमसफ़र बनाने का डिसीजन लिया।
67
बता दें कि आशीष ने लगभग 22 साल पहले राजोशी से शादी की थी, जिन्हें वे प्यार से पीलू बुलाते हैं। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ है और जो फिलहाल अमेरिका में जॉब कर रहा है।
77
वर्क फ्रंट की बात करें तो आशीष को जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'कुत्ते' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म 'ख़ूफ़िया' है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।